online study centre & Exam World

Monthly One Liner September 2021 Current Affairs

Monthly One Liner September 2021 Current Affairs

(1 सितम्‍बर 2021 से 30 सितम्‍बर 2021)

1 सितम्‍बर

  • SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश एशिया का हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बना है? भारत ।
  • किस बैंक ने डल झील पर एक ‘तैरता हुआ ATM’ खोला है?- SBI
  • देश के किस राज्य में जीका वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया है?- महाराष्ट्र
  • इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक कौन बने है?- बी बेंकटरमण
  • किस राज्य की कैबिनेट ने बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मेरा काम मेरा मान योजना’ की घोषणा की है ?- पंजाब कैबिनेट
  • कोविड-19 टीके की खोज में महत्वपूर्ण भमिका निभाने हेतु बांग्लादेश के किस वैक्सीन वैज्ञानिक को ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021’ प्रदान किया गया है?- फिरदौसी कादरी
  • किस राज्य सरकार ने 2030 तक 100% साक्षरता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?- नागालैंड
  • किस राज्य सरकार ने ‘पानी बचाओ पानी पाओ’ योजना के तहत अपने नागरिकों को मुफ्त में पानी मुहैया कराने की मुफ्त घोषणा की है ?– गोवा
  • 100% पात्र आवादी का टीकाकरण करने वाला पहला जिला कौन बना है?- इंदौर
  • Adidas ने अपने ‘स्टे इन प्ले अभियान’ के लिए किसे चुना है ?- मीराबाई चानू
  • किस देश ने एप्पल और गूगल भुगतान ऐप पर प्रतिबंध लगाया है ?- दक्षिण कोरिया
  • सबरना रॉय ने ‘टाइम्स एक्सीलेंस अवार्ड 2021 जीता है। वे कौन है ?- लेखक
  • जारी सूचनानुसार भारतीय सेना किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास ZAPAD 2021 में भाग लेगी ?- रूस

 

 

2 सितम्‍बर

  • 2 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व नारियल दिवस
  • भारत और किस देश के बीच KAZIND-21 संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है?- कजाकिस्तान
  • भारत ने किस देश के साथ दक्षिण चीन सागर में नौसैनिक अभ्यास SIMBEX का 28वाँ संस्करण किया है?- सिंगापुर
  • भूमध्य सागर में 21 देशों के साथ ‘ब्राइट स्टार’ बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास की मेजबानी कौन कर रहा है ?- मिस्त्र
  • किस राज्य के ‘राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदलकर ‘ओरांग राष्ट्रीय उद्यान’ कर दिया गया है?- असम
  • ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे किस एक्टर का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया?- सिद्धार्थ शुक्ला
  • किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने ‘साथ’ नामक पहल का उद्घाटन किया है?- जम्मू-कश्मीर
  • टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग’ में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
  • कोयला खादान में काम करने वाली भारत की पहली महिला इंजीनियर कौन बनी है ?- आकांक्षा कुमारी (झारखंड)
  • किस देश ने विदेशी मुद्रा संकट एवं बढ़ती खाद्य किमतों के कारण खाद्य आपातकाल घोषित किया है ?- श्रीलंका
  • लद्दाख प्रशासन ने किसे अपना राज्य पशु घोषित किया है ?- हिम तेंदुआ

 

 

3 सितम्‍बर

  • घोषणानुसार 12वें डिफेंस एक्सपो 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?- गुजरात
  • सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने है ?- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला CMD के रूप में कौन नियुक्त हुई है ?- वर्तिका शुक्ला
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21’ की मेजबानी किस देश ने की?- भारत
  • 3 से 11 सितम्बर, 2021 के मध्य ‘IUCN वर्ल्ड कंजर्वेशन कांग्रेस 2020′ का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?- फ्रांस
  • किस मंत्रालय ने ‘आयुष आपके द्वार’ अभियान लांच किया ?- आयुष मंत्रालय (सर्बानंद सोनोवाल द्वारा)
  • ‘वर्ल्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021’ का पुरस्कार किसने जीता है ?- एलेजांद्रो प्रीतो
  • टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखारा ने किस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?- 50 मीटर राइफल प्री पोजीशन एसएच-1
  • दो पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बन गई है ?- अवनी लेखारा
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21’ की मेजबानी किस देश ने की?- भारत
  • 3 से 11 सितम्बर, 2021 के मध्य ‘IUCN वर्ल्ड कंजर्वेशन कांग्रेस 2020′ का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?- फ्रांस
  • किस मंत्रालय ने ‘आयुष आपके द्वार’ अभियान लांच किया ?- आयुष मंत्रालय (सर्बानंद सोनोवाल द्वारा)

 

 

4 सितम्‍बर

  • 4 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस
  • किस हाईकोर्ट ने केंद्र को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को कहा है ?- इलाहाबाद हाईकोर्ट
  • किसने डिजिटल स्किलिंग प्रोगाम स्प्रिंगबोर्ड लांच किया है ?- इंफोसिस
  • विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर पार्क’ कहाँ बन रहा है ?- ओम्कारेश्वर बाँध पर (मध्य प्रदेश)
  • महाराष्ट्र सरकार ने किस शहर में राजीव गांधी के नाम पर ‘साइंस सिटी’ स्थापित करने की घोषणा की है ?- पुणे

 

 

5 सितम्‍बर

  • 5 सितम्बर को किनके जन्मदिन पर देशभर में शिक्षक दिवस मनाया गया ?- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • 5 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस
  • किस राज्य में कार्बी आंगलोंग समझौता’ हुआ है ?- असम
  • किस राज्य सरकार ने ‘योद्धा बने’ अभियान शुरू किया है ?- केरल
  • किस मंत्रालय द्वारा ‘वाई ब्रेक या योग ब्रेक’ ऐप लांच किया गया ?- आयुष मंत्रालय (सर्बानंद सोनेवाल द्वारा)
  • डूरंड कप का 130वां संस्करण कहाँ में शुरू हुआ है ?- कोलकाता
  • किस पेमेंट प्लेटफॉर्म ने #Follow Payment Distancing अभियान शुरू किया है ?- Rupay
  • टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?- 19 पदक
  • टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा है ?- चीन
  • टोक्यो पैरालंपिक 2020 के समापन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक कौन थी ?- अवनि लेखारा
  • किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गयी है ?- मेघालय
  • समुद्री सहयोग बढ़ाने हेतु भारत और अल्जीरिया के मध्य आयोजित पहले नौसैनिक अभ्यास में भारत के किस जहाज ने भाग लिया?- INS तबर
  • असम के किस वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है ?- दीपोर बील वन्यजीव अभ्यारण्य

 

 

6 सितम्‍बर

  • प्लास्टिक समझौता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है ?- भारत
  • सूचनानुसार कौन-सा देश भारत के साथ AUSINDEX अभ्यास की मेजबानी करेगा ?- ऑस्ट्रेलिया
  • ITBP टीम ने किस राज्य में माउंट बलबाला पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है ?- उत्तराखंड
  • लवलीना बोर्गोहेन किस राज्य के ‘समग्र शिक्षा अभियान’ की ब्रांड एंबेसडर बनी है?- असम
  • किस राज्य सरकार ने ‘ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?- कर्नाटक

 

 

7 सितम्‍बर

  • 7 सितम्बर, 2021 को किस देश ने स्वतंत्रता दिवस मनाया ?-ब्राजील
  • भारत का पहला जैव ईंट आधारित भवन कहाँ शुरू हुआ है ?- IIT हैदराबाद
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘गो टू हिल्स 2.0 आउटरीच अभियान’ शुरू किया है ?- मणिपुर
  • किस देश की निर्माण फर्म ने फूलों की खुशबू वाला डामर बनाया है ?- पोलैंड
  • बिटकॉइन को राष्ट्रीय मुद्रा बनाने वाला पहला देश कौन बन गया है ?- अलसल्वाडोर

 

 

8 सितम्‍बर

  • 8 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
  • किस राज्य ने ‘वतन प्रेम योजना’ शुरू की है ?- गुजरात
  • तालिवान ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?- मुल्ला असन अखुंद
  • कछुआ संरक्षण में किस भारतीय जीव-विज्ञानी ने ग्लोबल अवार्ड जीता है ?- शैलेन्द्र सिंह
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने गले भारतीय गेंदबाज कौन बन गये है ?- जसप्रीत बुमराह
  • किसे ‘7वाँ यामीन हजारिका वुमेन ऑफ सब्सटांस अवार्ड मिला है ?- नमिता गोखले
  • किस राज्य सरकार ने रजनीश कुमार को अपना आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है ?- आंध्र प्रदेश

 

 

9 अगस्‍त

  • 9 सितम्बर, 2021 को मनाये गये ‘हिमायल दिवस’ का थीम क्या है ?- हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियाँ
  • किस शहर में भारत का सबसे ऊँचा वायु शोधक यंत्र लगा है ?- चंडीगढ़
  • सुब्रमण्यम भारती की पुण्य तिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में घोषित किया गया है ?- महाकवि दिवस
  • किस देश ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘गोफेन-5 02’ लांच किया है ?- चीन
  • किस राज्य सरकार ने पेड़ों को बचाने के लिए ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ शुरू की है ?- हरियाणा
  • वर्ष 2021 के इंटरनेशनल यंग इको-हीरो से किसे सम्मानित किया गया ?- अयान शंकटा (मुम्बई)
  • किस देश ने छोटे पैमाने पर भांग की खेती को वैद्य बनाने का निर्णय लिया है ?- इटली
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रेहरी-पटरी वालों के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया है ?- मैं भी डिजिटल 3.0
  • 13वें BRICS सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है ?- नरेंद्र मोदी
  • विश्व का सबसे बड़ा कार्बन डाईऑक्साइड कैप्चरिंग प्लांट कहाँ में शुरू हुआ है ?- आइसलैंड

 

 

10 सितंबर

  • 10 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
  • डिलीवरी के लिए ड्रोन टेस्ट करने वाला पहला राज्य कौन बना है? – तेलंगाना
  • कहाँ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ है ?- राजस्थान के बाड़मेर में NH-925 पर सट्टा-गंधव खंड पर
  • किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को आपराधिक घोषित किया है ?- मैक्सिको
  • पॉवर सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?- मध्य प्रदेश
  • ‘फिक्शन’ के लिए महिला पुरस्कार किसने जीता ?- ब्रिटिश लेखिका सुजाना क्लार्क ने उपन्यास “पिरोनेसी” के लिए

 

इन्‍हें भी पढ़ें- 

 

11 सितम्‍बर

  • किस राज्य में कृषि उत्सव ‘नुआखाई’ मनाया गया है ?- ओडिशा
  • 11 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस
  • डेनमार्क और तमिलनाडु ने किस खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनायी है ?- मन्नार की खाड़ी
  • पीएम मोदी ने कहाँ में विडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया ?- अहमदाबाद
  • रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2021 में भारत का औद्योगिक उत्पादन किसने प्रतिशत बढ़ा है ?- 11.5%
  • देबोज्योति मिश्रा ने किस देश में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता है ?- स्पेन
  • किस राज्य सरकार ने कोविड के प्रसार का आकलन करने के लिए सरोप्रवलेंस अध्ययन शुरू किया है ?- केरल

 

 

12 सितम्‍बर

  • कहाँ में पहला ब्रेस्ट मिल्क पुष्प बैंक खोला गया है ?- लुधियाना
  • किस बैंक ने MSME ग्राहकों के लिए आल इन वन स्वाइपिंग मशीन, WisePOSGo लांच की है ?- कर्नाटक बैंक
  • टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है ?- महेंद्र सिंह धोनी
  • किस मंत्रालय ने ‘बुजुर्गों की बात देश के साथ’ कार्यक्रम शुरू किया है ?- संस्कृति मंत्रालय
  • किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है ?- हेमंत धनजी
  • यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों ने किस महाद्वीप पर पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है ?- अंटार्कटिका
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस आईएनएस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया है ?- आइएनएस हंस

 

 

13 सितम्‍बर

  • कहाँ में दुनिया का सबसे बड़ा रक्त परीक्षण केन्द्र शुरू किया गया है ?- ब्रिटेन
  • यूएस ओपन टेनिस-2021 में पुरुष एकल तथा महिला एकल का खिताब किसने जीता ?- क्रमशः डेनियल मेदवेदेव (रूस) तथा एम्मा रादुकानू
  • किस महिला खिलाड़ी को अगस्त माह के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है ?- एमियर रिचर्ड्सन
  • किस पुरूष खिलाड़ी को अगस्त माह के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है ?- जो रूट
  • भारत की सबसे बड़ी ‘ओपन एयर फर्नरी’ कहाँ खोली गयी है ?- रानीखेत (उत्तराखंड)
  • इटैलियन ग्रां प्री 2021 का खिताब किसने जीता है ?- डेनियल रिचार्डों
  • जिम लैंजोन को किस कंपनी का CEO नियुक्त किया गया है ?- Yahoo
  • कहाँ में पांच दिवसीय ‘महिला उद्यमिता प्रदर्शनी’ शुरू हुई है ?- श्रीनगर

 

 

14 सितम्‍बर

  • 14 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- हिंदी दिवस
  • किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू किया है ?- छत्तीसगढ़
  • किस राज्य ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण को 30% से बढ़ाकर 40% किया है ?- तमिलनाडु
  • स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 किसे मिला है ?- आनंद कुमार (सुपर-30 के संस्थापक)
  • श्रीलंका के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?- लसिथ मलिंगा
  • भारत और किस देश ने ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डॉयलाग’ शुरू किया है ?- अमेरिका
  • पीएम कुसुम के तहत सोलर पंप लगाने में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?- हरियाणा
  • दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले गोल्फ खिलाड़ी कौन बने है ?- जीव मिल्खा सिंह
  • किस शिक्षा बोर्ड को ‘यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार’ प्रदान किया गया है ?- NOIS

 

 

15 सितम्‍बर

  • 15 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
  • प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया?- राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड
  • किस देश के क्रिकेटर ब्रेडन टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?- जिम्बाब्वे
  • किस पेमेंट बैंक ने फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग शुरू की है ?- Paytm पेमेंट बैंक
  • ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ किसने लांच किया है ?- IIT बॉम्बे
  • ‘ड्राई राशन योजना’ किस राज्य ने शुरू किया है ?- ओडिसा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर किस नाम से नया चैनल लांच किया है ?- संसद टीवी
  • टाइम पत्रिका द्वारा जारी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में किन तीन भारतीयों को शामिल किया गया है ?- नरेन्द्र मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला
  • एशिया ओलंपिक परिषद् के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?- राजा रणधीर सिंह
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में 100% FDI को मंजूरी दी है ?- दूरसंचार क्षेत्र
  • किसे दुबई का गोल्डन वीजा मिला है ?- बोनी कपूर

 

 

16 सितम्‍बर

  • 16 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस या विश्व ओजोन दिवस
  • UNCTAD ने 2021 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?- 7.2%
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश को 2022 शीतकालीन ओलंपिक से निलंबित कर दिया है ?- उत्तर कोरिया
  • US, UK और किस देश ने मिलकर सुरक्षा साझेदारी ऑकस (AUKUS) के गठन की घोषणा की है ?- स्ट्रेलिया
  • भारत का पहला ‘यूरो ग्रीन बॉन्ड’ किसने जारी किया ?- पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ने
  • RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों को नि:शुल्क सुनाने के लिए किस एप का लोकार्पण किया है ?- ऑडियो कुम्भ
  • किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेम्पल अभियान’ शुरू हुआ है ?- उत्तराखंड
  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजाति की खोज की है ?- राजस्थान
  • किस राज्य सरकार ने कर भुगतान के लिए ‘ई रसीद 2.0’ प्रणाली शुरू की है ?- ओडिशा
  • किस देश के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कमेंट्री से संन्यास ले लिया है ?- वेस्टइंडीज
  • किसने डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म ‘इक्विनॉक्स’ लांच किया है ?- इंफोसिस
  • भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्लांट कहाँ में चालू हुआ है ?- आंध्र प्रदेश
  • मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने किस राज्य में 750 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ?- तेलंगाना
  • टाटा स्टील ने CO2 कैप्चर के लिए भारत का पहला प्लांट कहाँ में चालू किया है ?- जमशेदपुर

 

 

17 सितम्‍बर

  • 17 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व रोगी सुरक्षा दिवस एवं हैदराबाद मुक्ति दिवस
  • दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन बना गया है ?- भारत
  • FIFA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर है ?- बेल्जियम
  • किसने US आधारित कोडिंग प्लेटफॉर्म ‘TYNKER’ का अधिग्रहण किया है ?- BYJU’s
  • किस राज्य में स्थित ‘गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान’ को देश का 53वाँ टाईगर रिजर्व बनाया गया है ?- छतीसगढ़
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद् की 21वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई ?- दुशांबे (ताजिकिस्तान)
  • ‘एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप’ का खिताब किसने जीता है ?- पंकज आडवानी
  • किसने अगले तीन वर्षों में 5000 EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है ?- HPCL
  • विराट कोहली ने क्रिकेट के किस प्रारूप की कप्तानी से संयास की घोषणा की है ?- T-20
  • किसे DDCA का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है ?- इंदु मल्होत्रा

 

 

18 सितम्‍बर

  • 18 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व बांस दिवस
  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त की गई है ?- अलका नांगिया अरोड़ा
  • एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता ?- पंकज आडवाणी ने आमिर सरखोश को हराकर
  • भारत का 61वाँ सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क केन्द्र कहाँ में खुला ?- कोहिमा (नागालैंड)
  • संयुक्त राष्ट्र ने किसे सतत् विकास लक्ष्यों का अधिवक्ता नियुक्त किया है ?- कैलाश सत्यार्थी
  • किसने ‘PRAGATI’ नामक मोबाइल ऐप लांच किया है ?- LIC
  • किसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) का नया अध्यक्ष चुना गया है ?- शेफाली जुनेजा
  • किस राज्य की ‘सिरासाखोंग/हाथी मिर्च’ और ‘तामेंगलोंग संतरा’ को GI टैग मिला है ?- मणिपुर
  • कहाँ में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने के लिए SPIN योजना शुरू की है ?- वाराणसी
  • ‘पानी का महत्व’ थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व जल निगरानी दिवस
  • किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस’ मनाया गया ?- कचरा बिन में रखें, समुद्र में नहीं
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की अध्यक्ष कौन बनी है ?- शेफाली जुनेजा (भारतीय)

 

 

19 सितम्‍बर

  • किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर शंकर शाह विश्वविद्यालय कर दिया है ?- मध्य प्रदेश
  • किस राज्य सरकार ने ‘कैटली’ मछली को राज्य मत्स्य घोषित किया है ?- सिक्किम
  • किस राज्य ने निजी क्षेत्र में नौकरियों में स्थानीय निवासियों को 75% कोटा देने के विधेयक को मंजूरी दी है ?- झारखंड
  • भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है ?- BYJU’s
  • चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है ?- पंजाब
  • भारत की पहली महिला ‘उत्खनन इंजीनियर’ कौन बनी है ?- शिवानी मीणा
  • मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए किस राज्य का गुडविल अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?- हरियाणा
  • बिग बॉस OTT की पहली विनर कौन बनी है ?- दिव्या अग्रवाल

 

 

20 सितम्‍बर

  • ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021’ में कौन-सा देश शीर्ष पर है ?- स्विट्जरलैंड (भारत का स्थान-46वाँ)
  • शतरंज के 70वें ग्रैंडमास्टर कौन बने ?- राजा ऋत्विक
  • किसे अमेरिका के हिन्दू विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है ?- अनुपम खेर
  • भारत और किस देश की नौसेना के बीच ‘समुद्र शक्ति’ अभ्यास के तीसरा संस्करण आयोजित किया गया ?- इंडोनेशिया
  • FSSAI द्वारा जारी तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?- गुजरात
  • फेसबुक इंडिया ने किसे सार्वजनिक नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?- राजीव अग्रवाल
  • फिनो पेमेंट बैंक के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?- पंकज त्रिपाठी
  • ‘रामकृष्ण बजाज मेमोरियल पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है ?- गौतम अडानी

 

 

21 सितम्‍बर 

  • 21 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस एवं विश्व अल्जाइमर दिवस
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 9वां सदस्य कौन बना है ?- ईरान
  • IPL की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है ?- विराट कोहली
  • राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से किस सम्मानित किया गया ?- एसवी सरस्वती
  • ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर हैं ?- मिताली राज
  • अफ्रीका और रूस में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली ‘सबसे तेज भारतीय’ कौन बनी है ?- गीता समोता
  • किस मंत्रालय ने ‘एक पहल ड्राइव’ नामक एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है ?- कानून और न्याय मंत्रालय

 

 

22 सितम्‍बर

  • 22 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व राइनो दिवस
  • किस देश ने IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है ?- अफगानिस्तान
  • नार्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब किसने जीता ?- भारत के डी गुकेश
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?- राजीव बंसल
  • किस राज्य के ‘छयगाँव’ में एक चाय पार्क स्थापित किया जा रहा है ?- असम
  • भारत के किन दो समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाणन मिला है ?- कोवलम (तमिलनाडु) एवं ईडन तट (पुदुचेरी)
  • किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रोनिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ?- उत्तर प्रदेश
  • ‘सना रामचंद गुलवानी’ किस देश की पहली हिन्दू महिला सिविल सेवक बनी है ?- पाकिस्तान

 

 

23 सितम्‍बर

  • 23 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर कौन बने हैं ?- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • किस देश की फैरोज फैजा बीथर को 2021 का चेंजमेकर अवार्ड’ मिला है ?- बांग्लादेश
  • IBSF 6-रेड स्नूकर विश्वकप का खिताब किसने जीता ?- पंकज आडवाणी
  • संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसे SDG प्रगति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?- बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
  • ‘हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021’ का पहला संस्करण कहाँ में शुरू हुआ ?- लेह (लद्दाख)

 

 

24 सितम्‍बर

  • UN खाद्य एजेंसी के अनुसार किस देश में 16 मिलियन लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं ?- यमन
  • किस राज्य में परशुराम कुंड के विकास की नींव रखी गयी हैं ?- अरूणाचल प्रदेश
  • किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन को ‘ग्लोबल हेल्थ फाइनेसिंग’ के लिए WHO का राजदूत नियुक्त किया गया है ?- UK
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अगर लकड़ी नीति 2021’ का अनावरण किया ?- त्रिपुरा
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ओडिशा के किस शहर में पहला रेशम यान उत्पादन केंद्र स्थापित किया है ?- कटक
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड-2021’ किसने जीता ?- फुमज़िले म्लाम्बो-एंगकुका
  • कहाँ में दुनिया के सबसे ऊँचे EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ है ?- हिमाचल प्रदेश
  • किसको नई किताब ‘400 डेज’ का ट्रेलर जारी किया गया ?- चेतन भगत
  • सूचनानुसार किसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक क्रेटर का नाम आर्कटिक खोजकर्ता मैथ्यू हेंसन के नाम पर रखा है ?- अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ
  • केंद्र सरकार ने शोध को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थाओं का पेटेंट शुल्क कितने प्रतिशत तक घटा दिया है ?- 80%

 

 

25 सितम्‍बर

  • 25 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व फार्मासिट दिवस
  • पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहां में हुआ ?- दिल्ली
  • भारत के पहले ‘अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ में हुआ है ?- जयपुर
  • किनकी जयंती को चिन्हित करने के लिए अंत्योदय दिवस मनाया गया ?- पंडित दीन दयाल उपाध्याय
  • डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइन इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?- डेनमार्क
  • रतन चक्रवर्ती को किस राज्य की विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है ?- त्रिपुरा
  • भारत ने किस देश के साथ छोटे उपग्रहों के संयुक्त विकास के लिए समझौता किया है ?- भूटान
  • कहाँ में ‘राज्य मृदा परीक्षण प्रयोगशाला’ का शुभारंभ हआ है ?- कोहिमा
  • इकबाल प्रीत सिंह सहोता को किस राज्य के DGP का अतिरिक्त प्रभार मिला है ?- पंजाब
  • तटरक्षक बल के ‘अतिरिक्त महानिदेशक’ कौन नियुक्त हुए है ?- वीरेन्द्र सिंह पठानिया
  • चर्चित पुस्तक ‘द फ्रक्चर्ड हिमालय’ को किसने लिखी है ?- निरूपमा राव
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के किस सत्र को संबोधित किया ?- 76वें सत्र

 

 

26 सितम्‍बर

  • 26 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व नदी दिवस एवं विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस
  • सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है ?- के. खंडूरी
  • उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम का उद्घाटन कहाँ में किया गया?- उत्तराखंड
  • अनुराग ठाकुर ने कहाँ में दूरदर्शन और आकाशवाणी के लिए ट्रांसमीटर संचालन की शुरूआत की है ?- लद्दाख
  • एशियामनी द्वारा किये गये सर्वे में मोस्ट आउट स्टैंडिंग कंपनी इन इंडिया किसे चुना गया है ?- HDFC बैंक
  • CBSE और किस IIT ने मिलकर ऑनलाइन श्रृंखला ‘एकलव्य’ शुरू करने का निर्णय लिया है ?- IIT गांधीनगर
  • भारत और किस देश ने हाइड्रोजन और जैव ईंधन पर टास्क फोर्स का शुभारंभ किया है ?- अमेरिका
  • किस राज्य सरकार ने ‘समर्पण पोर्टल’ की शुरूआत की है ?- हरियाणा
  • किस राज्य की ‘सोजन मेहंदी’ को GI टैग मिला है ?- राजस्थान
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ?- केरल

 

 

27 सितम्‍बर

  • 27 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व पर्यटन दिवस
  • ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के कौन चुने गए है है ?- देबब्रत मुखर्जी
  • किस देश के क्रिकेटर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संयास की घोषणा की है – इंगलैंड
  • टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?- विराट कोहली
  • रूसी ग्रां प्री किसने जीता ?- लुईस हैमिल्टन
  • किस राज्य के ‘नागा खीरे’ को GI टैग मिला है ?- नागालैंड
  • पहले राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन को किसने संबोधित किया ?- अमित शाह

 

 

28 सितम्‍बर

  • 28 सितम्बर, 2021 को किनकी पुण्यतिथि पर ‘विश्व रैबिज दिवस’ मनाया गया ?- लुईश पाश्चर
  • ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए युगल खिताब किसने जीता ?- सानिया मिर्जा (भारत) और झांग शुआई (चीन)
  • बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तुफान ‘गुलाब’ का नाम किस देश ने रखा है ?- पाकिस्तान
  • किसने एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से ‘आकाश प्राइम’ मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया ?- DRDO
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 34वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार किसने संभाला ?- लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
  • वित्तीय सेवा कंपनी ‘मास्टरकार्ड इंक’ ने किसे अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?- मैग्नस कार्लसन

 

 

29 सितम्‍बर

  • 29 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व हृदय दिवस
  • भारतीय सेना द्वारा ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ कहाँ में सम्पन्न हुआ ?- कोलकाता
  • गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?- निमाबेन आचार्य

 

 

30 सितम्‍बर

  • अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए है ?- सी. के. रंगनाथन
  • किसने रेथियोन हाइपरसोनिक हथियार का टैग सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?- अमेरिका
  • यूरोप को हराकर ‘राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट’ किसने जीता ?- अमेरिका ने
  • किस राज्य के ‘जुडिमा राइस वाइन’ को GI प्रदान किया गया है ?- असम
  • किसने पृथ्वी की सतह की निगरानी के लिए लैंडसैट-9′ उपग्रह लांच किया है ?- NASA
  • अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के लिए बाहरी लेखा परीक्षक किसे नियुक्त किया गया है ?- भारत को

 –

3 thoughts on “Monthly One Liner September 2021 Current Affairs”

Leave a Comment