online study centre & Exam World

Monthly One Liner August 2021 Current Affairs

Monthly One Liner August 2021 Current Affairs

(1 अगस्त 2021 से 31 अगस्‍त 2021)

1 अगस्‍त

  • 1 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया? राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस।
  • किस अमेरिकी तैराक ने पांच में स्वर्ण पदक जीतकर टोक्यो में सबसे सफल तैराक साबित हुए है?- सेलेब ड्रेसेल
  • देश के किस राज्य में जीका वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया है?- महाराष्ट्र
  • भारत-रूस के मध्य किस अभ्यास का 12वाँ संस्करण का आयोजन दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राड क्षेत्र में शुरू हुआ?- इंद्र-2021
  • किसे वर्ष 2021 के लिए ‘लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा? – सायरस पूनावाला
  • किसे नया लेखा महानियंत्रक (CGA) नियुक्त किया?- श्री दीपक दास
  • टोक्यो ओलम्पिक में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पी.वी. सिंधु ने कौन-सा पदक जीता है? – कांस्य पदक

 

2 अगस्‍त

  • म्यांमार सेना के किस प्रमुख वरिष्ठ जनरल ने अपने को प्रधानमंत्री घोषित किया है? – मिन आंग हलिंग
  • आर्मेनिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – निकोल पाशिन्यन
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वैश्विक तरलता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए IMF स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स में कितने बिलियन डॉलर आवंटन की मंजूरी दी है?- 650 बिलियन डॉलर
  • भारतीय नौसेना के उप-प्रमुख कौन बने है?- एसएन घारमडे (जी. अशोक कुमार की जगह)
  • जारी फॉर्चुन ग्लोबल-500 सूची में कितने भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है? – सात
  • भारतीय नौसेना के उप-प्रमुख कौन बने है? – एसएन घारमडे (जी. अशोक कुमार की जगह)

 

3 अगस्‍त

  • भारतीय वायु सेना ने राफेल विमान के दूसरे स्क्वाड्रन को किस एयरबेस में शामिल किया ?- हासीमारा (प. बंगाल)
  • दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी K-2 के शिखर पर पहुँचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने?- शेहरोज काशिफ (पाकिस्तानी)
  • अमेरिकी बेंचमार्क सैट-एसीटी ने असाधारण प्रदर्शन करने के लिए किस भारतीय मूल की 11 वर्षीय छात्रा को दुनिया की सबसे मेधावी विद्यार्थी की उपाधि दी है?- नताशा पेरी
  • कोविड-19 के खिलाफ 100% वैक्सीनेशन करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना है ?- भुवनेश्वर (ओडिशा)
  • RBI द्वारा इंडसइंड बैंक को किस रूप में कार्य करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है ?- एजेंसी बैंक
  • हरियाणा सरकार ने 2024 तक बेरोजगारी को हटाने के लिए किस योजना की शुरूआत की है ?- हर हित स्टोर

 

4 अगस्‍त

  • ईरान के नये राष्ट्रपति कौन बने? – इब्राहिम रईसी
  • ग्रामीणों को स्वच्छ जल के बारे में जानकारी देने के लिए कहाँ में ‘पानी माह’ शुरू किया गया?- लद्दाख
  • उड़ान योजना के अंतर्गत किन दो राजधानियों के बीच पहली सीधी विमान सेवा की शुरू हुई है?- इम्फाल और शिलांग
  • देश में ही डिजाइन और विकसित किए जा रहे किस नौसेना के विमान वाहक पोत का समुद्री परीक्षण शुरू हुआ?- विक्रांत
  • किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने टोक्यो ओलंपिक में वेल्टरवेट (69 किग्रा.) श्रेणी में कांस्य पदक जीता?- लवलीना बोगोंहेन
  • गंगा सफाई के लिए बिहार में एक पंप स्टेशन सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण और उसके संचालन और रख-रखाव के लिए किसे ठेका मिला है?- तोशिबा इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन।

 

5 अगस्‍त

  • किस राज्य सरकार ने भारत का पहला भूकंप अलर्ट मोबाइल ऐप लांच किया है?- उत्तराखंड सरकार
  • मुम्बई का लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?- सेवानिवृत न्यायमूर्ति वी. एम. कनाडे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में किसे आमंत्रित किया है?- भारत के ओलंपिक दल
  • टोक्यो ओलंपिक में 57 किग्रा में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कौन-सा पदक जीता?– रजत पदक
  • सरकार ने कोरोनो से अनाथ होने वाले बच्चों के लिए कितने रुपये के हेल्थ एश्योरेंस का ऐलान किया है?- 5 लाख रुपये
  • किस बैंक को डिजिटल बैंकिंग में नवाचार के लिए वैश्विक विजेता सम्मान’ से सम्मानित किया गया है?- DBS बैंक को
  • ओडिशा के गोपालपुर के विरासत तट पर कॉल करने वाला पहला भारतीय नौसेना जहाज कौन बना?- INS खंजर
  • किस राज्य सरकार को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पहल के तहत चार स्कॉच (SKOCH) पुरस्कार मिले है? पश्चिम बंगाल

 

6 अगस्‍त

  • 6 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- हिरोशिमा दिवस
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक कौन बनी है?- धृति बनर्जी को
  • भारत ने बांग्लादेश को उपहार में कितनी एम्बुलेंस दिए है?- 30 एम्बुलेंस
  • आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर कितना कर दिया है?- 5.7%
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
  • इटली द्वारा आयोजित जी-20 के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक में कौन शामिल हुए? – शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार
  • यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व संपादक का निधन हो गया। उनका क्या नाम था?- नीरज वाजपेयी
  • भारत ने बांग्लादेश को उपहार में कितनी एम्बुलेंस दिए है?- 30 एम्बुलेंस
  • महिला हॉकी का गोल्ड पदक किसने जीता है?- हॉलैंड ने अर्जेंटीना को हराकर
  • टाटा मोटर्स ने किस फाइनेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है?- एनबीएफसी सुंदरम फाइनेंस

 

7 अगस्‍त

  • 7 अगस्‍त 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस
  • टोक्‍यो ओलंपिक में 65 किग्रा फ्री स्‍टाइल स्‍पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कौन-सा पदक जीता?- कांस्‍य
  • टोक्‍यो ओलंपिक में भाला फेंक स्‍पर्धा में नीरज चोपड़ा ने कौन-सा पदक हासिल किया?- स्‍वर्ण पदक
  • तमिलनाडु में आयोजित ‘भारत केसरी कुश्‍ती दंगल’ किसने जीता?- लाभांशु शर्मा (उत्तराखण्‍ड)
  • भारत का पहला हार्ट फैल्‍यर बायोबैंक कहाँ में शुरू हुआ?- केरल के SCTIMST में
  • भारतीय रेल ने हरित ऊर्जा और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए किस ईंधन के जरिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया है?- हाइड्रोजन ईंधन सेल
  • केंद्र सरकार ने किस संस्थान को ड्रोन के उपयोग की अनुमति दी है?- राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर
  • केन्द्र सरकार ने किस सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को देश में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है?- जॉनसन एंड जॉनसन

 

8 अगस्‍त

  • 8 अगस्त, 2021 को पुरे भारत में भारत छोड़ो आंदोलन या अगस्त क्रांति दिन’ की कौन-सी वर्षगांठ मनाई गई? – 79वीं
  • किस विमान सेवा कंपनी ने नीरज चोपड़ा को एक वर्ष की अवधि के लिए मुफ्त टिकट देने की घोषणा की है? – इंडिगो
  • वर्ष 2021-22 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है? – कर्नाटक
  • किन दो देशों के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘जायेद-तलवार 2021’ अबू धावी के तट पर आयोजित किया गया?- भारत-यूएई
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?- 7 (1-स्वर्ण, 2-रजत, 4-कांस्य)

 

9 अगस्‍त

  • ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी ने किसे देश का पहला उपराष्ट्रपति नियुक्त किया है? – मोहम्मद मोखबेर
  • किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है? – शॉन टैट
  • 127वें संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया। इसमें किस बारे में प्रावधान है? – राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्गों की अपनी सूची बनाने का अधिकार से
  • बच्चों को स्वस्थ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए यूनीसेफ इंडिया ने किसके साथ समझौता किया है? – फेसबुक
  • भारतीय फुटबॉल टीम के किस पूर्व मिडफील्डर तथा कोच का बेंगलुरू में निधन हो गया?- कृष्णाजी राव
  • 9 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- नागासाकी दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस
  • लद्दाख में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संसद में संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया है। इस विश्वविद्यालय का क्या नाम होगा?- सिन्धु केन्द्रीय विश्वविद्यालय
  • चर्चित तूफान ‘ल्यूपिट’ किस देश से संबंधित है?- जापान
  • चेन्नईयिन एफसी ने किस प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड को क्लब के आधिकारिक किट पार्टनर के रूप में साइन किया है?– निविया

 

10 अगस्‍त

  • 10 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व जैव ईंधन तथा विश्व शेर दिवस
  • भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने किस स्टार पहलवान को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है?- विनेश फोगाट
  • सीमा सड़क संगठन ने किस परियोजना के जरिए कारगिल और सुदूर जास्कर घाटी के बीच सड़क सेवा बहाल की है?- विजयक परियोजना
  • वायुसेना ने कहाँ में दुनिया का सबसे ऊँचा मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर का निर्माण किया है?- लद्दाख के न्योमा मे
  • सुडोकू पहेली के किस निर्माता का 69 वर्ष की आयु में पित्त नली के कैंसर के कारण निधन हो गया?- माकी काजी
  • यस बैंक (Yes Bank) ने किसे अपना मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) नियुक्ति किया है?- महेश राममूर्ति
  • वित्त मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार देश कितने ‘जन धन खाते’ निष्क्रिय है?- 5.82 करोड़ से अधिक
  • किस प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य का निधन हो?- डॉक्टर बालाजी तांबे

 

Monthly One Liner July 2021 Current Affairs Click here

 

11 अगस्‍त

  • ‘वन धन योजना’ के तहत नागालैंड ने कितने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है?- सात
  • शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है?- छतीसगढ़
  • भारतीय पैरालपिक समिति ने टोक्यो पैरालपिक खेल 2020 के प्रसारण का अधिकार किसे प्रदान किया है? – यूरोस्पोर्ट इंडिया
  • होउसेफ्रेश की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर कौन बन गया है?- चीन का होटन शहर (दूसरा-गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश)
  • लंदन में राष्ट्रीय सचिवालय द्वारा जारी ‘नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020’ में भारत किस स्थान पर है?- 122वें
  • किस बैंक आमिर खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?- AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने 1925 में हुए ‘काकोरी कांड’ का नाम बदलकर क्या रखा है?- काकोरी ट्रेन एक्शन
  • अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक खेल और खेल परिषद (आईसीटीएसजी) ने किसे टीएसजी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है?- अमन शर्मा ( अमृतसर ) को
  • कोरोना प्रतिबंध के कारण किन तीन एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है?- कोरिया ओपन, मकाऊ ओपन 2021, और कोरिया मास्टर्स 2021

 

12 अगस्‍त

  • 12 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस
  • किस राज्य सरकार ने अगले वर्ष से ‘राजा राजा चोलान’ की जयंती मनाए जाने की घोषणा की है?- तमिलनाडु सरकार
  • इसरो ने किस पृथ्वी निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण किया?- जीआईसैट-1
  • महिला वर्ग में जुलाई मंथ के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार’ किसे चुना गया है?- स्टेफनी टेलर
  • पुरुष वर्ग में जुलाई मंथ के लिए ‘आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ’ किसे चुना गया है?- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  • देश की पहली वाटर प्लस सिटी (Water Plus City) होने का गौरव किसने हासिल किया है? – इंदौर
  • ISRO ने GSLV-F10 रॉकेट से किस उपग्रह का प्रक्षेपण किया जो इंजन में खराबी के कारण असफल रहा?- EOS-03
  • कितने पुलिसकर्मियों को वर्ष 2021 के लिए गृहमंत्री के पदक से सम्मानित किया गया है?- 152
  • बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच किसे बनाया गया है?- पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई कप्तान एशवेल प्रिंस को

 

13 अगस्‍त

  • 13 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व अंगदान दिवस
  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने किस मेले का उद्घाटन किया?- बंगस आवाम मेला
  • RBI ने डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के लिए किसे अनुबंधित किया है?- नीरज चोपड़ा
  • प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में किस वाहन नीति का शुभारंभ किया?- वाहन स्क्रप नीति
  • राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- कमलेश कुमार पंत
  • भारतीय नौसेना और रॉयल सऊदी नेवल फोर्स के बीच कौन-सा तीन दिवसीय पहला द्विपक्षीय अभ्‍यास अल-जुबैल तट पर शुरू हुआ?- अल-मोहेद अल-हिंदी
  • किसे संयुक्त राष्ट्र में जनरेशन इक्विटी के तहत महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है?- कैप्टन जोया अग्रवाल
  • शहरी गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किस अभियान के प्रतीक चिह्न का लोकार्पण किया?- सोन चिरैया अभियान
  • हिमाचल प्रदेश ने कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सेब की पांच किस्मों का निर्यात किस देश को किया है?– बहरीन

 

14 अगस्‍त

  • राष्ट्रपति ने सेना, पुलिस और अद्धसैनिक बलों के कर्मियों को कितने वीरता अलंकरण की स्वीकृति दी है?- 144
  • रामसर सचिवालय ने देश की कितने आर्द्रभूमि क्षेत्रों को रामसर स्थल के रूप में मान्यता दी है?- चार (थोल-गुजरात, वधावन-गुजरात, सुल्तानपुर-हरियाणा, भिंडवास-हरियाणा)
  • रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया?- करनाला नागरी सहकारी बैंक
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक सुरक्षा में लगे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए किस पोर्टल का लोकार्पण किया?- तापस पोर्टल
  • अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के किस भारतीय कप्तान ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की?- उन्मुक्त चंद
  • सिंगापुर में भारतीय नौसेना ने अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व वाले किस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लिया?- SEACAT
  • मुम्बई ASG में तैनात किस CAPF अधिकारी ने माउंट एल्ब्रुस की चोटी को फतह करने वाली पहली CAPF अधिकारी बन गई है?- गीता समोटा

 

15 अगस्‍त

  • प्रधानमंत्री मोदी ने किन तीन योजनाओं की घोषणा की?- राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना, सैनिक स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा
  • पीएम मोदी ने कबतक भारत को ‘ऊर्जा स्वतंत्र’ बनाने का लक्ष्य रखा है?- वर्ष 2047
  • भारत 75वें स्वतंत्रता दिवस को चिन्हित करने के लिए किस महोत्सव के रूप में मना रहा है?- आजादी का अमृत महोत्सव
  • 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर से दिव्यांगजनों के लिए किस अभियान की शुरूआत की?- ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम
  • पोलैंड में सम्पन्न विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप भारत ने कुल कितने पदक जीते?- 15 (8-स्वर्ण, 2-रजत, 5-कांस्य)

 

16 अगस्‍त

  • किस देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है?- अफगानिस्तान
  • WHO ने किस नाम से एक नया सलाहकार समूह का गठन किया है?- SAGO
  • भारत की पहली ड्रोन फोरेंसिक प्रयोगशाला एवं अनुसंधान केन्द्र’ कहाँ में शुरू हुआ?- तिरूवनंतपुरम (केरल)
  • सैटेलाइट फोन से लैस हाने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बन गया है?- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असोम)
  • डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने मवेशियों के देशी नस्लों के शुद्ध किस्मों के लिए किस नाम से भारत की पहली मवेशी जीनोम चिप जारी की है?- इंडीगउ (IndiGau)
  • HCL ने फाउंडेशन के कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए किस नाम से पोर्टल लांच किया है?- माई-ई-हाट

 

17 अगस्‍त

  • भारत दुनिया में कौन सा सबसे बड़ा ‘जीन बैंक’ बना है?- दूसरा
  • किस कैंपस में फायर स्टेशन वाला भारत का पहला अस्पताल बन गया है?- एम्स, दिल्ली
  • छतीसगढ़ सरकार ने राज्य में 4 नए जिले (मानपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़) बनाने की घोषणा की है। अब राज्य में कुल जिलों की संख्या कितनी होगी?- 32
  • किन दो देशों के नौसेनाओं ने ‘अभ्यास कोंकण-2021’ में भाग लिया?- भारत और ब्रिटेन
  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने परियोजनाओं की प्रगति के निगरानी के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?- प्रूफ (PROOF)
  • भारत के 69वें ग्रैण्डमास्टर कौन बन गए है?- हर्षित राजा (पूणे, महाराष्ट्र)

 

18 अगस्‍त

  • किस देश के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने संसद में विश्वास मत हारने के बाद इस्तीफा दे दिया?- मलेशिया
  • किन दो देशों के नौसेना के बीच फारस की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास शुरू हुआ?- भारत और बहरीन
  • स्मार्ट हेल्थ कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है?- ओडिशा
  • जाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में किसने जीत हासिल की?- हाडे हिचिलेमा (जाम्बिया के 7वें राष्ट्रपति होंगे)
  • उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास की एंबेसडर कौन बनी है?- हॉकी स्टार वंदना कटारिया
  • किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए ई-फसल सर्वेक्षण पहल शुरू की है? – महाराष्ट्र
  • किस राज्य सरकार ने 18वीं सदी के स्वतंत्रता सेनानी सांगोली रायान्ना की जयंती का आयोजन किया है?- कर्नाटक
  • विश्व एथलेटिक्स U20 चैम्पियनशिप कहाँ शुरू हुयी है?- केन्या
  • किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना शुरू की है?- छत्तीसगढ़
  • किस वर्ष तक 6 लाख गावों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ दिए जाने की घोषणा की गयी है?- 2024

 

19 अगस्‍त

  • 19 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व मानवतावादी दिवस
  • गूगल ने सुभद्रा कुमारी चौहान की किस जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया है?- 117वीं
  • किसने आयुष्मान भारत अधिकार पत्र लांच किया है?- मनसुख मंडावीया
  • किस राज्य सरकार ने शब्द ‘गोरखधंधा’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है?- हरियाणा
  • ‘जायर-अल-बहार अभ्यास 2021का दूसरा संस्करण भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ है?- कत्तर
  • किस मंत्रालय ने सियाचिन ग्लेशियर में ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम-लैंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ को हरी झंडी दिखाई?- सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय

 

20 अगस्त

  • 20 अगस्त 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अक्षय ऊर्जा दिवस
  • देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन कहाँ किया गया?- दिल्ली
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में साझेदारी करने की मंजूरी दी है?- बांग्लादेश
  • अपूर्व चंद्रा को किस मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है?- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
  • किस देश में ऑनलाइन गोपनीयता कानून पारित किया गया है?- चीन
  • इस्माइल साबरी याकूब किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?– मलेशिया
  • किस राज्य सरकार ने कारीगरों और बुनकरों के लिए कारखंडर योजना का अनावरण किया है – जम्मू-कश्मीर

 

21 अगस्‍त

  • 21 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
  • भारत ने बड़ी संख्या में AK-103 असॉल्ट राइफल की खरीद के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?- रूस
  • किस देश ने अफगान शरणर्थियों को अस्थायी रूप से पनाह देने की घोषणा की है?- UAE
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?- 89
  • उत्तर प्रदेश में किस विश्व विद्यालय का नाम बदला गया है?- सहारनपुर विश्वविद्यालय

 

22 अगस्‍त

  • U-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमित खत्री ने कौनन-सा पदक जीता है?- रजत
  • भारत के सबसे अधिक ऊँचाई वाले हर्बल गार्डन सेटअप का उद्घाटन कहाँ किया गया है?- उत्तराखंड
  • जारी ‘हरून ग्लोबल-500 की सबसे मूल्यवान कम्पनियों की लिस्ट में किसे शीर्ष पर रखा गया है?- Apple
  • किसने बच्चों पर केंद्रित क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स जारी किया है?- UNICEF
  • NTPC ने कहाँ में सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्रोजेक्ट बनाया है?- आंध्र प्रदेश
  • किस राज्य में पहला एल्कोहल म्यूजियम खुला?- गोवा
  • अजीजुल्लाह फजली को किस देश के क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है?- अफगानिस्तान

 

23 अगस्‍त

  • 23 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- दास व्यापार और उनके उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • कहाँ में एक सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की गई है?- अयोध्या
  • किसने AI सक्षम चैटबॉट ‘ऊर्जा’ लांच किया है?- BPCL
  • कौन-सा घरेलू पेय ब्रांड पैरालंपिक खेलों का आधिकारिक भागीदार बना है?- ThumsUp
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आजीविका सहायता योजना शुरू की है?- मणिपुर

 

24 अगस्‍त

  • Paytm ने पेमेंट गेटवे और प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?- HDFC बैंक
  • CSE के पारदर्शिता इंडेक्स में किस राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पहला स्थान मिला है?- ओडिशा
  • किस IIT ने पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर ‘नियोबोल्ट’ विकसित किया है?- IIT मद्रास
  • विश्व आर्थिक मंच का सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन 2021 कहाँ होगा?- स्विट्जरलैंड
  • टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया?- टेकचंद
  • किसने ‘युक्तधारा’ नामक एक नया भूस्थानिक योजना पोर्टल लांच किया है?- जितेन्द्र सिंह

 

25 अगस्‍त

  • वांचुवा महोत्सव कहाँ मनाया गया?- असम
  • भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया?- ऑपरेशन देवी शक्ति
  • दुनिया का सबसे ऊँचा और सबसे बड़ा ऑब्जरवेशन व्हील कहाँ खुलेगा?- दुबई
  • EIU के सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है?– कोपेनहेगन
  • ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स 2021 में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है?- भारत
  • न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर कौन बनी है?- कैथी होचुल
  • NBA चैम्पियनशिप रोस्टर में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने है?- प्रिंसपाल सिंह

 

26 अगस्‍त

  • 26 अगस्त, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- इंटरनेशनल डॉग डे
  • पांचवा संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘काजिन्द-21’ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?- कजाकिस्तान
  • मनी लॉड्रिग से निपटने के लिए कहाँ विशेष अदालत की स्थापना हुई है?- दुबई
  • किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘मिशन वात्सल्य’ शुरू किया है?- महाराष्ट्र
  • भारतीय फुटबॉल कोच संघ के मानद अध्यक्ष कौन बने है?- आदित्य ठाकरे
  • किसने टेक स्टार्टअप को सशक्त करने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी की है?– माइक्रोसॉफ्ट
  • किस राज्य में 5720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया है?- उत्तराखंड
  • किस देश ने स्वदेशी रॉकेट सिस्टम फतह-1 का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है?– पाकिस्तान
  • किस मंत्रालय ने सुजलम अभियान शुरू किया है?- जल शक्ति मंत्रालय
  • महिला अधिकारिता पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?- इटली
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?- पंकज कुमार सिंह
  • भारत ने किस देश को 40 जीवन रक्षक एम्बुलेंस उपहार में दी है?- बांग्लादेश

 

27 अगस्‍त

  • कैरल फर्टाडो को किस बैंक का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है?- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • BRICS के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?- नरेंद्र सिंह तोमर
  • चर्चित पुस्तक Address Book : A Publishing Memoir in the time of Covid किसने लिखी है?रितु मेनन
  • किस राज्य सरकार ने ‘मेरा काम मेरा मान योजना’ को मंजूरी दी है?- पंजाब
  • उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय किस जिले में बनाया जा रहा है?- गोरखपुर
  • किस राज्य सरकार ने पहला हस्तशिल्प पार्क बनाने की घोषणा की है?- उत्तर प्रदेश
  • किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय सैन्य तकनीकी फोरम ‘ARMY-2021′ का आयोजन किया है?- रूस
  • किस देश ने मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध तोड़े है?- अल्जीरिया
  • दिल्ली सरकार ने देश का मेंटर्स कार्यक्रम’ के लिए किसे ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?- सोनू सूद
  • भारत ने किस देश ने मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर समझौता किया है?- मालदीव

 

28 अगस्‍त

  • सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- ए. एम. खानविलकर
  • प्रभु शर्मा किस देश के सेना प्रमुख बने है?- नेपाल
  • मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन “SUKOON’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?- जम्मू-कश्मीर
  • बार्सिलोना ओपन शतरंज खिताब किसने जीता है?- एस.पी. सेतुरमन
  • जलियांवाला बाग स्मारक पुनर्निर्मित परिसर को किसने राष्ट्र को समर्पित किया है?- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • किस राज्य सरकार ने ‘माई पैड माई राइट’ नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया है?- त्रिपुरा
  • सिख रेजीमेंट ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?- 175वां
  • किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नई नीति को मंजूरी दी है?- ओडिशा
  • किस राज्य सरकार ने 1000 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?- असम
  • कहाँ में शहीद बुआ दत्ता के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा गया है?- जम्मू-कश्मीर

 

29 अगस्‍त

  • 29 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया गया है?- राष्ट्रीय खेल दिवस
  • फिट इंडिया ऐप किसने लांच किया?- अनुराग ठाकुर
  • T-20 क्रिकेट में सात विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी कौन बनी है?- फ्रेडरिक ओवरडिक
  • निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालम्पिक में हाई जम्प में कौन-सा पदक जीता है?- रजत
  • कहाँ में विश्व का सबसे ऊँचा सिनेमाघर स्थापित किया गया है?- लद्दाख
  • चर्चित पुस्तक ‘बैटलफील्ड’ को किसने लिखा है?- विश्राम बेडेकर
  • किस राज्य सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया है?- उत्तर प्रदेश

 

30 अगस्‍त

  • 30 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
  • भारत और किस देश की नौसेनाओं ने अदन की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास किया है?- जर्मनी
  • किसने कारीगर मेला के लिए ट्राइब्स इंडिया के साथ साझेदारी की है?- अमेजन
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ में शुरू किया है?– गुजरात
  • टोक्यो पैरालम्पिक में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में कौन-सा पदक जीता है?– रजत
  • ओडिशा सरकार द्वारा किस हॉकी खिलाड़ी को बीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?- अमित राहिदास

 

31 अगस्‍त 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे के सेना खेल संस्थान का नाम बदलकर क्या रखा है?- नीरज चोपड़ा स्टेडियम
  • टोक्यो पैरालंपिक में भला फेंक में भारत के सुमित अंतिल ने कौन-सा पदक जीता?- स्वर्ण पदक
  • बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज कंपनी HSBC एशिया के निदेशक कौन बने है?- रजनीश कुमार
  • देश के इतिहास में पहली बार 3 महिला समेत सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने शपथ ली। अब सर्वोच्च न्यायालय कुल जजों की संख्या कितनी हो गई है?- 34 (1-मुख्य न्यायाधीश, 33-अन्य न्यायाधीश)
  • भारतीय मुक्केबाज रोहित चमोली ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में कौन-सा पदक जीता है?- स्वर्ण

Leave a Comment