online study centre & Exam World

Best One Liner March 2022 Current Affairs in Hindi

Best Monthly One Liner March 2022 Current Affairs

(1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022)

1 मार्च

  • किस ने दुनिया के सबसे बड़े विमान ‘मारिया’ को तबाह कर दिया है?- रूस
  • पूजा जातयान ने पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?- रजत
  • IOC ने किस देश के राष्ट्रपति से शीर्ष ओलंपिक सम्मान वापस ले लिया है?- रूस
  • NAAC के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?- भूषण पटवर्धन
  • पुरुषों की एटीपी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर पहुंच गए हैं?- डेनियल मेदवेदेव

 

 

2 मार्च  

  • किस देश ने लांग मार्च-8 रॉकेट से 22 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े हैं?- चीन
  • सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए पहली एंबुलेंस कहां शुरू की गई है?- चेन्नई
  • IPL पंजाब के रूप में किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?- मयंक अग्रवाल

 

 

3 मार्च

  • 3 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व वन्यजीव दिवस
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की संख्या के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है?- USA
  • स्टैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में निखत जरीन और नीतू ने कौन सा पदक जीता है?- स्वर्ण
  • किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है?- असम
  • यशराज फिल्म्स सीईओ कौन बने हैं?- अक्षय विधानी
  • भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के लिए नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं?- श्रीकुमार प्रभाकरण

 

 

4 मार्च  

  • 4 मार्च 2022 को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
  • जारी सतत विकास सूचकांक 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?- फिनलैंड
  • 12वां आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप कहां शुरू हुआ है?- न्यूजीलैंड
  • 2022 के शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में रूस और किस देश के एथलीटों पर रोक लगी है?- बेलारूस
  • हेरथ महोत्सव कहां मनाया गया?- जम्मू कश्मीर
  • जेट एयरवेज के नए सीईओ कौन बने?- संजीव कपूर
  • किस IIT द्वारा बायोडिग्रेडेबल ननोपार्टिकल विकसित किया गया है?- IIT कानपुर

 

 

5 मार्च

  • राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- एम. एस. श्रीवास्तव
  • कौनसी एयरलाइंस सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइंस बनने जा रही है?- स्विस एयरलाइंस
  • कलियाट्टम उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ?- केरल
  • किस मोटर वाहन कंपनी ने नया टीवी ब्रांड ‘विडा’ शुरू किया है?- हीरो
  • प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता है?- दबंग दिल्ली

 

One Liner February माह का देखने के लिए  CLICK HERE

6 मार्च

  • किसने शिक्षा संस्थानों में सुधार के लिए देश भर के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय ICT पुरस्कार प्रदान किए हैं?- अन्नपूर्णा देवी
  • भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड EV चार्जिंग स्टेशन कहां में शुरू हुआ है?- नई दिल्ली
  • किस राज्य सरकार ने ‘अम्मा और बहिनी योजना’ पहल की शुरुआत की है?- सिक्किम
  • FATF ने किस देश को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है?- UAE
  • ISSF विश्व कप में श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीती है?- स्वर्ण
  • देश के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर एयरक्राफ्ट हंसा एनजी का ट्रायल कहां में पूरा हुआ है?- पुदुचेरी
  • दूरसंचार विभाग निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- डीएन पटेल

 

 

 

7 मार्च

  • 7 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- जन औषधि दिवस
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?- तेलंगाना
  • भारत-श्रीलंका नौसैनिक अभ्यास SLINEX का नया संस्करण कहां में शुरू हुआ है?- विशाखापट्टनम
  • किसे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?- उस्ताद अमजद अली खान
  • घोषणानुसार किसे मरणोपरांत नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?- डॉ इला लोध
  • 6 क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?- मिताली राज
  • सूचनानुसार किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘यूरोप क्लिपर अंतरिक्ष यान, विकसित करना शुरू कर दिया है?- NASA
  • मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 का आयोजन कहां हुआ?- बार्सिलोना

 

 

 

8 मार्च

  • 8 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
  • किस राज्य सरकार ने ‘नान मधुलवन’ योजना शुरू की है?- तमिलनाडु
  • किस मंत्रालय ने ‘डोनेट ए पेंशन’ पहल शुरू की है?- श्रम मंत्रालय
  • CISF ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया?- 53वां
  • भारत की पहली महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनी है?- प्रियंका नुटक्की
  • सूचनानुसार माइक्रोसॉफ्ट कहां में भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर क्षेत्र स्थापित करेगा?- हैदराबाद

 

 

9 मार्च

  • 9 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- धूम्रपान निषेध दिवस
  • विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार किसने प्रदान किया है?- भूपेंद्र यादव
  • किसे FATF का अध्यक्ष बनाया गया है?- टी राजा कुमार
  • सूचनानुसार भगवान बुद्ध की भारत की सबसे बड़ी शयन मुद्रा में मूर्ति का निर्माण कहां में किया जा रहा है?- बोधगया
  • किस राज्य सरकार द्वारा कौशल्या मातृत्व योजना शुरू की गई है?- छत्तीसगढ़
  • दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का उत्पादक देश कौन बन गया है?- अमेरिका
  • गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण देने की घोषणा की है?- त्रिपुरा
  • सूचना अनुसार 2022 के लिए US अंतर्राष्ट्रीय महिला साहस पुरस्कार किसे मिलेगा?- रिजवाना हसन
  • दुनिया का सबसे ‘अस्वीकृत देश’ कौन बना है ?- रूस
  • किस राज्य सरकार ने ‘मातृशक्ति उधमिता योजना’ की घोषणा की है?- हरियाणा
  • FLO औद्योगिक पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है?- तेलंगाना

 

 

10 मार्च  

  • किसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?- एस. श्रीकांत
  • किस राज्य ने मिशन इंद्रधनुष में पहला स्थान हासिल किया है?- ओडीशा
  • IPC ने बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक में रूस और किस देश पर प्रतिबंध लगाया है?- बेलारूस
  • महिला ODI विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज कौन बन गई है?- झूलन गोस्वामी
  • किस राज्य सरकार ने पाल दधवाव नरसंहार के 100 साल पूरे कर लिए हैं?- गुजरात
  • ‘यूं सुक योल’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?- दक्षिण कोरिया
  • किस राज्य सरकार ने भारत का सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया है?- तमिलनाडु

 

One Liner January माह का देखने के लिए  CLICK HERE

 

11 मार्च

  • किस राज्य सरकार ने ‘महिला@कार्य’ कार्यक्रम शुरू किया है?- कर्नाटक
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की है?- हरियाणा
  • स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेस रैंकिंग 2021 में किसे पहला स्थान मिला है?- आंध्र प्रदेश
  • कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई है?- हंगरी
  • ISSF विश्व कप 2022 में पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?- भारत
  • सरकार ने किसे राष्ट्रीय वित्तीय प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है?- अजय भूषण पांडे
  • किस IIT ने ‘परम गंगा’ सुपर कंप्यूटर स्थापित किया है?- आईआईटी रुड़की

 

 

12 मार्च

  • सूचनानुसार कौन सा राज्य सरकार डिजिटल भूमि अभिलेखों की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करेगा?- बिहार
  • IRDAI के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- देबाशीष पांडा
  • भारतीय वायुसेना एकेडमी के नए कमांडेंट कौन बने हैं?- बी. चंद्रशेखर
  • किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू की है?- त्रिपुरा
  • भारतीय रेलवे के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल को कहां से शुरू किया गया?- थापरनगर (झारखंड)
  • ‘चारधाम परियोजना समिति’ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- जस्टिस एके सीकरी

 

 

13 मार्च

  • किस प्रसिद्ध गोल्फर को औपचारिक रूप से वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है?- टाइगर वुड्स
  • शिक्षा मंत्रालय ने किसकी सहयोग से ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान लॉन्च किया है?- UNICEF
  • किस मंत्रालय ने महिलाओं के लिए ‘समर्थ’ नाम का विशेष उधमिता संवर्धन अभियान शुरू किया है?- MSME मंत्रालय
  • भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स इंटरप्राइज कौन सा बना है?- चेन्नई सुपर किंग्स
  • किसने #LaxmiForLaxmi पहल शुरू की है?- HDFC म्युचुअल फंड

 

 

14 मार्च

  • किस राज्य सरकार ने पहली बार ‘बाल बजट’ पेश किया है?- मध्य प्रदेश
  • गेब्रियल बोरिक फॉन्ट किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?- चिली
  • किसके द्वारा अनुवादित हिंदी उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ़ सैंड’ अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित हुआ है?- गीतांजलि श्री
  • चर्चा में रहा ‘पंद्रेथन मंदिर’ किस प्रदेश में स्थित है?- जम्मू कश्मीर

 

 

15 मार्च 

  • इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?- एन. चंद्रशेखर
  • किसी फरवरी माह का ‘आईसीसी प्लेयर द मंथ’ चुना गया है?- श्रेयस अय्यर (पुरुष) तथा अमेलिया केर (महिला)।
  • किस बैंक ने ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम शुरू किया है?- DBS बैंक ऑफ इंडिया
  • किसने ‘BAFTA अवॉर्ड्स 2022′ में लीडिंग एक्टर का अवार्ड जीता है?- विल स्मिथ
  • BAFTA अवॉर्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है?- द पावर द डॉग
  • SIPRI रिपोर्ट के अनुसार हथियारों का सबसे बड़ा आयातक कौन सा देश बना है?- भारत

 

 

16 मार्च

  • 16 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
  • भारत ने अपने दूतावास को यूक्रेन से किस देश में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया है?- पोलैंड
  • देश का पहला AI और रोबोटिक टेक्नोलॉजी पार्क कहां लांच किया गया है?- बेंगलुरु
  • जारी सूचना के अनुसार भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर कहां स्थापित होगा?- गुरुग्राम
  • सूचनानुसार कौन सा देश बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी करेगा?- श्रीलंका

 

 

17 मार्च  

  • किस फिल्म निर्माता को रॉयल नाइटहुड से सम्मानित किया गया है?- स्टीव मैक्वीन
  • किस देश में इंस्टाग्राम की जगह रॉसग्राम लॉन्च किया गया है?- रूस
  • किसे यूके चिल्ड्रन बुक अवार्ड के लिए चुना गया है?- मंजीत मान
  • 103 अरब डॉलर की दौलत के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं?- मुकेश अंबानी
  • महात्मा गांधी ग्रीन ट्रायंगल का अनावरण कहां किया गया?- मेडागास्कर
  • किसने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है?- करोलीना बिलावास्का (पोलैंड)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जीडी बिरला पुरस्कार के लिए किसे नामित किया गया है?- नारायण प्रधान
  • ISRO ने SSLV के सॉलिड इंधन आधारित बूस्टर चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया है?- आंध्र प्रदेश

 

 

18 मार्च

  • 18 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- आयुध निर्माण दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 26वें संस्करण का आयोजन कहां शुरू हुआ है?- तिरुवनंतपुरम
  • फसल विविधीकरण सूचकांक का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?- तेलंगाना
  • स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA के ब्रांड एंबेसडर कौन बने?- जॉर्ज रसेल
  • किस राज्य सरकार ने नई खेल नीति 2022-27 लॉन्च की है?- गुजरात

 

 

19 मार्च

  • 19 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
  • 35 वां ‘सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला’ कहां शुरू हुआ है?- फरीदाबाद
  • कौन सा राज्य सरकार ‘राज्य ओबीसी आयोग’ का गठन करेगी?- असम
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा बन गया है?- फिनलैंड

 

 

20 मार्च 

  • 20 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व गौरैया दिवस
  • जारी हरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 में कौन सिर पर पहुंच गए हैं?- एलोन मस्क
  • किस बैंक को ‘एशियन बैंक ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?- एक्सिस बैंक
  • CRPF ने कौन सा स्थापना दिवस मनाया?- 38 वां
  • गंगा से किस नदी तक जाने वाली ‘एमवी राम प्रसाद बिस्मिल’ अब तक का सबसे लंबा जहाज बन गया है?- ब्रह्मपुत्र
  • CSI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन बना है?- गाजियाबाद

 

 

21 मार्च 

  • 21 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
  • NATO सैन्य अभ्यास ‘कोल्ड रिस्पोंस 2022’ कहां शुरू हुआ है?- नॉर्वे
  • 2022 स्पोर्ट्सस्टार अवार्ड्स में किसे ‘स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर’ चुना गया है?- नीरज चोपड़ा
  • ड्रोन आधारित खनिज अन्वेषण के लिए NMDC ने किस IIT के साथ समझौता किया है?- IIT खड़गपुर
  • NeVA कार्यक्रम को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?- नागालैंड
  • किस देश की सरकार द्वारा सुरेश रैना को ‘स्पोर्ट्स आइकन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?- मालदीव
  • पुतुल उत्सव का आयोजन कहां हुआ है?- नई दिल्ली
  • बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2022 किसने जीता?- चार्ल्स लेकलर
  • किसने आठवीं बार एशियाई बिलियर्ड्स खिताब जीता है?- पंकज आडवाणी

 

 

22 मार्च

  • 22 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व जल दिवस
  • भारत और किस देश के बीच 9वां संयुक्त सैन्य अभ्यास LAMITIYE-2022 शुरू हुआ है?- सेशेल्स
  • पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला तैराक कौन बनी है?- जिया राय
  • प्रित्जकर पुरस्कार 2022 जीतने वाले पहले अफ्रीकी कौन बने हैं?- फ्रांसिस केरे
  • किस राज्य में डोल उत्सव मनाया गया है?- पश्चिम बंगाल
  • किस ने अपना पहला ‘इंडियन सुपर लीग’ खिताब जीता है?- हैदराबाद एफसी

 

 

23 मार्च

  • 23 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व मौसम विज्ञान दिवस
  • भारत और किस देश की सेनाओं के बीच Ex- DUSTLIK नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरु हुआ है?- उज़्बेकिस्तान
  • किसने 13वां ग्रीनस्टॉर्म फोटोग्राफी पुरस्कार जीता है?- मोहम्मद रजा मासूमी
  • किस राज्य की तरसिंगपेट्टई नागस्वर्ण को जीआई टैग मिला है?- तमिलनाडु
  • IQAir 2021 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कौन बन गई है?- दिल्ली
  • भारतीय मूल के किस डॉक्टर को व्हाइट हाउस का कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है?- आशीष झा
  • किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया?- बिहार
  • किस देश की टीम के खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने संन्यास की घोषणा की है?- ऑस्ट्रेलिया

 

 

24 मार्च

  • 24 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व क्षय रोग दिवस
  • वर्ष 2022 के लिए एबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?- डेनिश पार्नेलनाइट फ्रैंक
  • जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स Q4 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?- तुर्की
  • NASA ने पृथ्वी के सौरमंडल के बाहर कितने नए ग्रहों की खोज की है?- 45
  • कार्बन तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?- केरल
  • 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्यसेन कौन से स्थान पर रहे हैं?- दूसरे

 

 

25 मार्च

  • मारुति सुजुकी का नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?- हिसाशी टेकुची
  • इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?- विशाखापट्टनम
  • सरकार ने 2025 तक कितने नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य रखा है?- 220
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है?- Byju’s

 

 

26 मार्च

  • बांग्लादेश ने अपना कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया?- 51वां
  • नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है?- गुजरात
  • IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान कौन बने हैं?- रविंद्र जडेजा
  • सेंट्रल बैंकिंग पुरस्कार 2022 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार किसने जीता है?- मारियो मार्सेल
  • 10 दिवसीय महोत्सव ‘भारत भाग्य विधाता’ का उद्घाटन किसने किया है?- स्मृति ईरानी

 

 

27 मार्च

  • प्रति व्यक्ति आय के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?- सिक्किम
  • BARC इंडिया का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?- शशि सिन्हा
  • 27 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- अर्थ आवर 2022
  • टेनिस इतिहास में पोलैंड की पहली विश्व नंबर-1 खिलाड़ी कौन बनी है?- ईगा स्विएटेक

 

 

28 मार्च

  • ऋतु खंडूरी किस राज्य की विधान सभा की पहली महिला स्पीकर बनी है?- उत्तराखंड
  • ILO के अगले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- गिलबर्ट हौंगबो
  • 28 मार्च को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व रंगमंच दिवस 2022
  • किस भारतीय अभिनेता को अबू धाबी के यस आईलैंड का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है?- रणवीर सिंह
  • भारतीय नौसेना के किस जहाज को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कलर्स से सम्मानित किया गया है?- आई एन एस बलसुरा

 

 

29 मार्च

  • स्विस ओपन बैडमिंटन 2022 का खिताब किसने जीता?- पीवी सिंधु
  • राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस कब मनाया का निर्णय लिया गया है?- 5 अक्टूबर
  • ‘शंकर प्रसाद शर्मा’ को भारत में किस देश की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?- नेपाल
  • उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार 2022 किसे मिला?- सीमा रेखा

 

 

30 मार्च

  • किसे ASSOCHAM का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?- सुमंत सिन्हा
  • किसे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए TIME 100 Impact Award मिला है?- दीपिका पादुकोण
  • रॉबर्ट अबेला ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?- माल्टा
  • FedEx’ के नए सीईओ कौन बने हैं?- राज ब्रह्मामन्यम

 

 

31 मार्च

  • हारून ग्लोबल U40 स्वनिर्मित अरबपति 2022 लिस्ट में भारत किस स्थान पर है?- चौथे स्थान
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?- सतीश महाना
  • राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का 11वां संस्करण कहां में आयोजित किया गया?- आंध्र प्रदेश
  • भारतीय रेलवे की पुरुष हॉकी टीम ने किस प्रतिष्ठित कब को जीता है?- ओबैदुल्ला खान हेरिटेज कप
  • किस देश ने सोनम दीप समूह के साथ सुरक्षा सहयोग पर समझौता किया है?- चीन

Leave a Comment