online study centre & Exam World

Best One Liner October 2021 Current Affairs in Hindi

Best Monthly One Liner October 2021 Current Affairs

(1 अक्‍टूबर 2021 से 31 अक्‍टूबर 2021)

1 अक्‍टूबर

  • 1 अक्टूबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस, विश्व शाकाहारी दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस।
  • फुमियो किशिदा किस देश के अगले प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं?- जापान
  • ‘हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021’ में सबसे ऊपर कौन है?- मुकेश अंबानी (दूसरे स्थान पर- गौतम अदानी)।
  • ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?- नजला बौडेन रोमधाने।
  • आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?- रोहित शर्मा
  • PTI के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं?- अवीक सरकार’Digital Equity for All Ages’ टीम के साथ कौन सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
  • भारतीय वायुसेना के प्रमुख के रूप में किस ने कार्यभार संभाला?- विवेक राम चौधरी

 

2 अक्‍टूबर

  • 2 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस।
  • गिनी के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?- कर्नल मामाडी डौबौया।
  • कहां में दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया?- लेह
  • उत्तर प्रदेश की ‘वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट’ योजना का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?- कंगना रनौत
  • सैन्य नर्सिंग सेवा का एडीजी किसे बनाया गया है?- स्मिता देवरानी।

 

3 अक्‍टूबर

  • किस राज्य के तीन जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है?- अरुणाचल प्रदेश
  • ‘मित्र शक्ति’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?- श्रीलंका
  • किस राज्य के सफेद प्याज जीआई टैग मिला?- महाराष्ट्र
  • किस राज्य सरकार ने बोतलबंद पानी पर प्रतिबंध लगाया है?- सिक्किम
  • 2022 में 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?- नागालैंड
  • मेलबोर्न क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कौन बने?- क्लेयर कॉनर
  • ‘लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021’ का खिताब किसने जीता?- हरनाज संधू
  • ‘एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप’ में भारत ने कौन सा पदक जीता?- कांस्य पदक

 

4 अक्‍टूबर

  • 4 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व पशु दिवस
  • किस देश ने पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल ‘जिरकॉन’ का सफल परीक्षण किया?- रूस
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘प्रशासन गांव के संग’ और ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की शुरुआत की है?- राजस्थान
  • किस राज्य के 31वें जिले विजयनगर का उद्घाटन किया गया?- कर्नाटक
  • रेटिंग एजेंसी ‘क्रिसिल’ का एमडी एवं सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?- अमिश मेहता
  • Crypto exchange CoinDCX ने अपना अंबेसडर नियुक्त किया है?- अमिताभ बच्चन।
  • चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?- डेविड जूलियस एवं अर्देम पटापाउटियन।

 

5 अक्‍टूबर

  • 5 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व शिक्षक दिवस
  • केंद्र सरकार ने किस कॉमिक कैरेक्टर को नमामि गंगे मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया है?- चाचा चौधरी
  • ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?- स्मृति मंधाना
  • भारतीय इस्पात संघ के महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं?- आलोक सहाय
  • किस राज्य के ‘वाडा कोलम चावल’ को जीआई टैग मिला है?- महाराष्ट्र
  • किस राज्य के मिहिदाना मिठाई को जीआई टैग मिला है?- पश्चिम बंगाल
  • दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?- हिमाचल प्रदेश
  • गोपीनाथ बोर्दोलोई पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?- निरोद बरूआ, कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की असम शाखा और शिलांग चैंबर कॉयर।
  • अमृतांज हेल्थकेयर ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है?- बजरंग पूनिया
  • भारतीय भारोत्तोलन महासंघ का अध्यक्ष कौन चुने गए हैं?- सहदेव यादव

 

6 अक्‍टूबर

  • रसायन विज्ञान में वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार किसने जीता?- बेंजामिन लिस्ट एवं डेविड मैकमिलन
  • किस बैंक ने भारतीय नौसेना के सहयोग से नवी कैश कार्ड लांच किया है?- एसबीआई
  • पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख कौन बने हैं?- नदीम अंजुम
  • किन दो देशों के बीच पांचवां द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास JIMEX-21 शुरू हुआ?- भारत- जापान।
  • किस देश का फिल्म चालक दल अंतरिक्ष में पहली फिल्म बनाने के लिए ऑर्बिट में पहुंचा?- रूस
  • मेल्ट वाटर चैंपियनशिप शतरंज टूर किताब किसने जीता?- मैग्नस कार्लसन

 

7 अक्‍टूबर

  • 7 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- विश्व कपास दिवस
  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में तीसरे स्थान पर रहा है ?- जापान
  • साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है ?- अब्दुल रजाक गुनाह
  • चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?- सुश्री सरिता सिंह
  • कहां में बथुकम्मा उत्सव मनाया गया?- तेलंगाना में
  • किस राज्य सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तिमोल पिंगला वन्यजीव अभ्यारण के संयुक्त क्षेत्र को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?- छत्तीसगढ़
  • किस राज्य सरकार ने मिशन कवच कुंडल लॉन्च किया है ?- महाराष्ट्र
  • 2023 में पहली बार अफ्रीका पैरालंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा?- घाना

 

8 अक्‍टूबर

  • 8 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- भारतीय वायुसेना दिवस
  • ‘विश्व बैंक’ ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?- 8.3%
  • टाटा संस ने कितने करोड़ रुपए में एयर इंडिया की बोली जीती है?- 18000 करोड़ रुपए
  • सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने किसे अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है?- कियारा आडवाणी
  • भारत और किस देश के मध्य उत्तराखंड में ‘अजय वारियर’ अभ्यास शुरू किया गया?- UK
  • ‘फोर्ब्‍स इंडिया रिच लिस्ट 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है?- मुकेश अंबानी
  • चर्चित पुस्तक ‘अर्थशास्त्री गांधी’ को किसने लिखा है?- जयतीर्थ राव।
  • नोबेल शांति पुरस्कार 2021 किसने जीता?- मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव।
  • आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने हैं?- ई.आर. शेख।

 

9 अक्‍टूबर

  • 9 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
  • WHO ने किस देश द्वारा निर्मित प्रथम मलेरिया वैक्सीन को स्वीकृति दी है?- UK
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में ड्रोन मेला की शुरुआत की?- उत्तराखंड
  • दिल्ली विश्वविद्यालय की कुलपति कौन बने हैं?- योगेश सिंह
  • ‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया है?- बी. गोपाल

 

10 अक्‍टूबर

  • 10 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस
  • ASI द्वारा ‘आर्यभट्ट पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया?- जी. सतीश रेड्डी
  • ’45वें वायलार रामवर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार’ के लिए चुना गया है ?- बेन्यामिन
  • किस बाल रोग विशेषज्ञ को वायो श्रेष्ठ सम्मान मिला है?- बी.एस नटराजन
  • सूचना अनुसार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा?- भारत
  • किस राज्य की एड्यूर मिर्च और कट्टीकट्टू आम को जीआई टैग मिला है?- केरल
  • किस आईआईटी में स्टार्टअप्स के लिए ‘यूरेका’ पहल शुरू की है?- आईआईटी बॉम्बे
  • ‘ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स’ एक औंस पर रहा?- एलन मस्क
  • किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ अब्दुल कादिर का निधन हुआ है?- पाकिस्तान।

 

 

One Liner September माह का देखने के लिए  CLICK HERE

 

11 अक्‍टूबर

  • 11 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • कितने ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ का शुभारंभ किया है?- नरेंद्र मोदी
  • तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता?- बाल्टेरी बोटास
  • किसे 1 दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनाया गया है?- अदिति माहेश्वरी
  • मॉर्गन स्टेनली किसे इंडिया ग्लोबल सेंटर का प्रमुख बनाया है?- अनाहिता तिवारी
  • किस बैंक ने 6s अभियान शुरू किया है?- पंजाब नेशनल बैंक
  • लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार किसने जीता है?- डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

 

12 अक्‍टूबर

  • 12 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया है?- विश्व गठिया दिवस
  • भारत सरकार द्वारा 11वीं महारत्न कंपनी का दर्जा किसे दिया गया है?- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘cm the हैसी’ पहल की शुरुआत की है?- मणिपुर
  • ‘भारत पे’ बोर्ड चेयरमैन के रूप में कौन शामिल हुए हैं?- रजनीश कुमार
  • किस देश की एमी हंटर एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनी है?- आयरलैंड
  • किस राज्य की करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग और कलाकुरिची वुड नक्कासी को जीआई टैग मिला है?- तमिलनाडु
  • किस देश में दुनिया की पहली स्वचालित चालक रहित ट्रेन का अनावरण किया?- जर्मनी

 

13 अक्‍टूबर

  • 13 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस
  • अलेक्जेंडर शोलेनबर्ग भारत किस देश के नए चांसलर नियुक्त हुए हैं?- Austria
  • आदित्य वेगन लेदर पहल के लिए PETA इंडिया पुरस्कार मिलेगा?- पी.के संगमा
  • विश्व सबसे बड़ा बिटकॉइन खनन केंद्र कौन बन गया है?- अमेरिका
  • परिस्थितिकी खतरों के लिए सबसे संवेदनशील देशों में कौन शामिल हुआ है?- बांग्लादेश
  • अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर है?- अमेरिका (भारत का स्थान तीसरा)
  • प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- अमित खरे

 

14 अक्‍टूबर

  • 14 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व मानक दिवस
  • मिस अर्थ इंडिया 2021 का ताज किसने जीता है?- रश्मि माधुरी (बेंगलुरु)
  • भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र कहां शुरू किया गया है?- जयपुर
  • किसे ‘सीकेपी अवॉर्ड फॉर ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप’ मिला है?- सत्या नडेला
  • किस देश में लॉन्ग मार्च 2D रॉकेट से अपना पहला और अन्वेषण उपग्रह Xihe लॉन्च किया है?- चीन
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया है?- त्रिपुरा
  • किस बैंक ने पूरे भारत में माइक्रो एटीएम लॉन्च किए हैं?- कोटक महिंद्रा बैंक

 

15 अक्‍टूबर

  • 15 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व छात्र दिवस
  • भारतीय बैंक संघ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?- ए के गोयल
  • Global hunger index 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?- 101वें (प्रथम स्थान बेलारूस )
  • Forbes द्वारा प्रकाशित विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग में कौन से शीर्ष रहा है?- सैमसंग
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2021 किसने जीता?- चेन्नई सुपर किंग (उपविजेता- कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की है?- मणिपुर
  • किसने स्वचालित ईंधन भरने की तकनीक यूफिल लॉन्च किया है?- बीपीसीएल
  • सूचना के अनुसार बच्चों को कोविड का टीका देने वाला पहला राज्य कौन बनेगा?- तमिलनाडु
  • किस मंत्रालय द्वारा माय पार्किंग ऐप का शुभारंभ किया गया?- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

 

16 अक्‍टूबर

  • 16 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- विश्व खाद्य दिवस
  • 16 से 25 अक्टूबर 2021 तक उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा?- रामपुर
  • भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास का 17 वां संस्करण ‘युद्ध अभ्यास 2021’ कहां आयोजित हुआ?- अलास्का
  • कैंब्रियन पेट्रोल अभ्यास में भारतीय सेना की टीम ने कौन सा पदक जीता है?- स्वर्ण पदक
  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?- 37 वां
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ किसे नामित किया गया है?- रितेश चौहान
  • संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन किस देश में शुरू हुआ है?- चीन

 

17 अक्‍टूबर

  • 17 अक्टूबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
  • किस शहर की 7 साल की बच्ची आध्या अरविंद ने ग्लोबल पीस फोटो अवार्ड जीता?- बेंगलुरु
  • भारत में रूसी वन महोत्सव का एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?- इम्तियाज अली
  • उबेर कप किस देश ने जीता है?- चीन
  • थॉमस कप किस देश ने जीता है?- इंडोनेशिया
  • किस देश की फुटबॉल टीम ने दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैंपियनशिप 2021 जीती है?- भारत
  • हार्मोनी इंडिया अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया?- वीर मुंशी

 

18 अक्‍टूबर

  • किसे सुपर कोरोनावरियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?- बीएस येदियुरप्पा
  • L&T एजूटेक ने किसे अपना सीईओ नियुक्त किया है? – सब्यसाची दास
  • कर्नाटक बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?- प्रदीप कुमार पांजा
  • रूस और किस देश में नौसैनिक अभ्यास संयुक्त सागर 2021 आयोजित किया है?- चीन
  • भारत की 21वीं महिला ग्रैंडमास्टर कौन बने?- दिव्या देशमुख
  • कहां में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया ?- चीन
  • T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ?- शाकिब अल हसन
  • किस राज्य सरकार ने मेरा घर मेरे नाम योजना शुरू की है ? – पंजाब
  • किसे PMO में नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है? – मीरा मोहंती
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?- नारायण दत्त तिवारी
  • फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्ट्रेस की सूची में कौन शीर्ष पर है ?- रश्मिका मंदाना

 

19 अक्‍टूबर

  • जारी 2021 ग्लोबल टीबी रिपोर्ट के अनुसार टीबी उन्मूलन में सबसे ज्यादा प्रभावित देश कौन सा है ?- भारत
  • किसने 2021 प्रेमियों प्लैनेटा साहित्यिक पुरस्कार जीता है ?- कैमरून मोला
  • किस भारतीय ने अर्थशॉट पुरस्कार (इको ऑस्कर) जीता है ?- विद्युत मोहन
  • राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के सीएमडी कौन नामित हुए हैं ?- अमित रस्तोगी
  • किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लूसी मिशन लॉन्च किया है ?- नासा

 

20 अक्‍टूबर

  • 20 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- विश्व सांख्यिकी दिवस
  • किस राज्य में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना शुरुआत हुई है ?- मध्य प्रदेश।
  • किस देश में कोविड-19 डेल्टा वैरिएंट AY4.2 का पहला मामला मिला है ?- इजरायल।
  • किस देश के क्रिकेटर जेम्स पैटिनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?- ऑस्ट्रेलिया
  • कौन ‘फ्यूचर यही है’ अभियान के लिए CoinDCX में शामिल हुए हैं ?- आयुष्मान खुराना
  • जारी सूचना अनुसार भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित किया गया ?- गोवा

 

21 अक्‍टूबर 

  • 21 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस
  • किस कंपनी ने इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड जीता है ?- टीवीएस मोटर
  • किस देश ने अपराध की लहर पर आपातकाल की घोषणा की है ?- इक्वाडोर
  • जारी 2021 वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?- 71वें
  • किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना खुद का सोशल मीडिया एप TRUTH सोशल लॉन्च किया है ?- अमेरिका

 

22 अक्‍टूबर

  • 22 अक्टूबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस
  • किस देश ने अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट ‘नूरी’ लॉन्च किया है ?- दक्षिण कोरिया
  • जारी वैश्विक पेंशन सूचकांक 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?- 40वें
  • मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता है ? – डॉक्टर अक्षता प्रभु
  • वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?- 79वें
  • जारी फीफा रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?- Belgium (भारत का स्थान 106वें)
  • सूचना अनुसार किस देश के माउंट ऐसो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?- जापान

 

23 अक्‍टूबर

  • 23 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस
  • किसने सखारोब पुरस्कार जीता ?- गैलेक्सी नवलनी
  • किस देश में गणतंत्र बनाने से पहले डेम सैंड्रा मिशन को अपना पहला राष्ट्रपति चुना है ?- बारबाडोस
  • किस राज्य सरकार ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की है ?- छत्तीसगढ़
  • भारत ने किस देश को जयनगर कुर्था cross-border रेल लिंक सौंपा है ?- नेपाल
  • किस राज्य में निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों की मैपिंग सुनिश्चित करने के लिए गरूड़ ऐप लॉन्च किया है ?- पंजाब

 

24 अक्‍टूबर

  • 24 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- संयुक्त राष्ट्र दिवस
  • व्हाइट हाउस की स्टाफ सेक्रेटरी के रूप में किसे नामित किया गया है ?- नीरा टंडन
  • सुचना अनुसार किस राज्य में प्याज की नई प्रजाति एलियन नेगियनम की खोज की गई है ?- उत्तराखंड
  • 100% टीकाकरण वाला राजस्थान का पहला जिला कौन सा बना ?- प्रतापगढ़

 

25 अक्‍टूबर

  • किसने ‘शिंजियान-21’ इकाई नामक एक नए उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया ?- चीन
  • किस ने अपना नया संकलन राइटिंग फॉर माय लाइफ जारी किया है ?- रस्किन बॉन्ड
  • किस देश ने जलवायु परिवर्तन को राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा घोषित किया है ?- इजरायल
  • रक्षा मंत्रालय ने MK-54 खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?- अमेरिका
  • किस देश की सेना ने प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करके सत्ता पर कब्जा कर लिया है ?- सूडान
  • किसी दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?- रजनीकांत
  • भारत और किस देश ने संयुक्त त्री-सेवा अभ्यास कोंकण शक्ति 2021 आयोजित किया है ?- यूके

 

26 सितम्‍बर

  • 26 सितम्बर, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व नदी दिवस एवं विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस
  • सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है ?- के. खंडूरी
  • उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम का उद्घाटन कहाँ में किया गया?- उत्तराखंड
  • अनुराग ठाकुर ने कहाँ में दूरदर्शन और आकाशवाणी के लिए ट्रांसमीटर संचालन की शुरूआत की है ?- लद्दाख
  • एशियामनी द्वारा किये गये सर्वे में मोस्ट आउट स्टैंडिंग कंपनी इन इंडिया किसे चुना गया है ?- HDFC बैंक
  • CBSE और किस IIT ने मिलकर ऑनलाइन श्रृंखला ‘एकलव्य’ शुरू करने का निर्णय लिया है ?- IIT गांधीनगर
  • भारत और किस देश ने हाइड्रोजन और जैव ईंधन पर टास्क फोर्स का शुभारंभ किया है ?- अमेरिका
  • किस राज्य सरकार ने ‘समर्पण पोर्टल’ की शुरूआत की है ?- हरियाणा
  • किस राज्य की ‘सोजन मेहंदी’ को GI टैग मिला है ?- राजस्थान
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ?- केरल

 

27 अक्‍टूबर

  • 27 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस
  • भारतीय मूल की अनीता आनंद किस देश की नई रक्षा मंत्री नियुक्त हुई है ?- कनाडा
  • प्रत्येक घर के लिए ODF और बिजली हासिल करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है?- गोवा
  • मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 किसने जीती है ?- फैबियो क्वार्टारो

 

28 अक्‍टूबर

  • 28 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस
  • आईसीसी ने किसके साथ बच्चों और किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए साझेदारी की है? – UNICEF
  • किस देश ने अपना पहला जेंडर ‘X’ पासपोर्ट जारी किया?- USA
  • किस राज्य की मुख्यमंत्री ने एजुकेशन अट योर डोर स्टेप योजना शुरू की है ?- तमिलनाडु
  • जल गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली का उद्घाटन कहां किया गया ?- उत्तराखंड
  • भारत में किस देश के लिए 200 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट की घोषणा की है?- किर्गिस्तान

 

29 अक्‍टूबर

  • 29 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया ?- वर्ल्ड सोरायसिस दे एवं अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस
  • भारत में कहां में अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?- ओडिसा
  • किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संभव शुरू किया है ?- एमएसएमई मंत्रालय
  • किस देश में सैन्य उपचार उपग्रह सिराजक्यूज-4A लॉन्च किया है ?- France
  • किस राज्य ने 34 चिल्ड्रन पुलिस स्टेशन की स्थापना की घोषणा की है ?- ओडिशा
  • गोवा सरकार ने महिलाओं के स्तन कैंसर के लिए कौन सी पहल शुरू की है ?- स्वस्थ महिला स्वस्थ गोवा
  • फ्लोबीज नियोबैंक के ब्रांड अंबेसडर कौन बने हैं ?- मनोज वाजजपयी

 

30 अक्‍टूबर

  • 30 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व बचत दिवस
  • नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्राट्रक्चर एंड डेवलपमेंट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?- केवी कामथ
  • किस देश के खिलाड़ी विल्सन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?- इंग्लैंड
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘गो ग्रीन योजना’ शुरू की है? – गुजरात
  • किस देश की लेखिका ‘त्सित्सी डारारेम्बगा’ ने प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है ?- जिम्बाब्वे
  • किस देश ने सॉलिड फ्यूल कैरियर रॉकेट से एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह लांच किया है ?- चीन
  • फेसबुक ने अपने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर लिया है ?- META
  • राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव कहाँ में सम्पन्न हुआ ?- छतीसगढ़ के रायपुर में
  • किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना की घोषणा की है ? – मध्य प्रदेश
  • देश का सबसे बड़ा अरोमिक गार्डन किसे मिला है ?- उत्तराखंड
  • किस राज्य सरकार ने अपना राज्य दिवस 18 जुलाई को मनाने की घोषणा की है? – तमिलनाडु
  • किसे महिला सशक्तिकरण लिए ‘ब्लैकस्वान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ? – रेणु गुप्ता
  • किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन फ्यूल सेल पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया है? – दक्षिण कोरिया
  • जारी ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक-2020′ में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है ? – कर्नाटक (दूसरा-राजस्थान)
  • जारी टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?- हावर्ड यूनिवर्सिटी
  • किसने देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ की शुरूआत की है ?- अमित शाह

 

31 अक्‍टूबर

  • 31 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- राष्ट्रीय एकता दिवस
  • किस भारतीय तटरक्षक जहाज को गोवा में कमीशन कर राष्ट्र को समर्पित किया गया है ?- ICGS सार्थक
  • शवकत मिर्जियोयेव किस देश के दुबारा राष्ट्रपति बने है ?- उज्बेकिस्तान
  • वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट (WJP) के ‘रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?- डेनमार्क (भारत का स्थान-79वाँ)
  • किस शहर ने ‘सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सिस्टम सिटी अवार्ड’ जीता है ?- कोच्ची
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘क्लाइमेट टेक इनवेस्टमेंट 2021’ में भारत किस स्थान पर है ?- 9वें (प्रथम स्थान-अमेरिका)
  • किस बैंक ने ‘का चिंग’ क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए इंडिगो के साथ समझौता किया है ?- कोटक महिन्द्रा बैंक
  • भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम का उद्घाटन कहाँ हुआ ?- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (कोलकाता)
  • किस केंद्र शासित प्रदेश ने अपना स्थापना दिवस मनाया है ?- लद्दाख
  • ‘हुनर हाट’ के 30वें संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?- देहरादून
  • जारी NCRB की रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य आत्महत्या के मामले में शीर्ष पर रहा है ?- महाराष्ट्र
  • ‘NCLAT’ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?- अशोक भूषण
  • किसने मुफ्त राशन और COVID की पहली खुराक उपलब्ध कराने में 100% लक्ष्य हासिल किया है ?- गोवा
  • मिजोरम का नया ‘मुख्य सचिव’ किसे नियुक्त किया गया है ?- रेणु शर्मा
  • राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक के रूप में किसे चुना गया है ?- डॉ. राहुल गुप्ता

Leave a Comment