online study centre & Exam World

Monthly One liner July Current affairs

Monthly One liner Date wise Current affairs
 (1st July to 30th July 2021)

 

1 जुलाई

 

  • 1 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- चिकित्सक दिवस, जीएसटी दिवस और चार्टर्ड एकाउंटेंस दिवस।
  • जारी ‘वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020’ में भारत किस स्थान पर है? – 10वें (प्रथम स्थान अमेरिका)।
  • किस जगह पर एशिया के सबसे लंबे नेशनल ‘हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक’ का उद्घाटन किया गया है? – इंदौर के पीथमपुर।
  • सूचनानुसार आईसीसी पुरूष टी-20 विश्वकप 2021 कहाँ में आयोजित होगा? – संयुक्त अरब अमीरात।
  • सूचनानुसार भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राप्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ को किस वर्ष कमीशन किया जाएगा?- 2022 में।
  • 7वीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी कहाँ सम्पन्न हुआ?- फ्रांस में।
  • किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विद्युत बांध बनाया है? – चीन
  • किसने वायु सेना उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला?- एयर मार्शल विवेक राय चौधरी
  • ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म समारोह 2021’ में किस फिल्म ने वृत्तचित्र खंड (सर्वश्रेष्ठ जीवनी) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?डिकोडिंग शंकर
  • किस बैंक ने देश भर के डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने के लिए तथा महामारी के दौरान अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए ‘सलाम दिल से’ पहल शुरू किया है?HDFC बैंक
  • ‘वर्ष 2020 का कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार’ किसे दिया गया?ओड़िया कवि डॉ० राजेन्द्र किशोर पांडा
  • सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैण्डमास्टर कौन बने?भारतीय मूल के अमेरिकी अभिमन्यु मिश्रा (12 साल)।

2 जुलाई

  • 2 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व खेल पत्रकार दिवस
  • किसको राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में सरकारी मान्यता मिली?- वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन
  • तीरथ सिंह रावत ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया ?– उत्तराखंड
  • ‘ग्लोबल स्टार्ट अप इको सिस्टम इंडेक्स 2021’ में भारत किस स्थान पर है?- 20वें (प्रथम स्थान – अमेरिका)
  • एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु कितना वर्ष तक बढ़ाई गयी?- 62 वर्ष।
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन बनी?- माना पटेल

3 जुलाई

  • 3 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
  • टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे चुना गया है?मरियाप्पन थंगावेल (पैरा एथलीट)
  • ओस्लो में डायमंड लीग एथलेटिक्स में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में किसने विश्व रिकॉर्ड बनाया?- नार्वे के कार्टन वारहोम
  • केन्द्र सरकार ने कहाँ में राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में नई वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की मंजूरी दी?हैदराबाद
  • WHO ने किस देश को मलेरिया मुक्त घेषित किया है?चीन
  • भारत का पहला ‘रेबीज मुक्त’ राज्य कौन बना?गोवा

 4 जुलाई

  • जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में कोयला उत्पादन में शीर्ष राज्य कौन है – छत्तीसगढ़
  • उत्तराखण्‍ड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली – पुष्कर सिंह धामी
  • FIDE chess.com महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीता – चीन के होउ यिफान (उपविजेता – भारत की डी. हरिका)
  • कहाँ में सेना के C-130 हरक्यूलियस परिवहन विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने से 45 लोगों की मौत हो गई – फिलीपींस
  • गोल्डमनी एशियन रैपिड ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता – आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ने
  • फार्मूला वन ऑस्ट्रियन ग्रां प्री किसने जीता – मैक्स वर्सटेप्पन (रेडवुल)

5 जुलाई

  • टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीयदल का ध्वजवाहक किसे चुना गया है?- एमसी० मैरी कॉम (मुक्केबाज) एवं मनप्रीत सिंह (हॉकी)
  • टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक कौन होंगे?- पहलवान बजरंग पुनिया
  • भारत में अमेरिका के नए राजदूत का कार्यभार किसने संभाला?- अतुल केशप
  • त्रिपुरा के नए लोकायुक्त कौन नियुक्त किए गए है?- के एन भट्टाचार्यां
  • महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बन गई है?- मिताली राज (भारत)
  • शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पठन एवं संख्यात्मक कौशल में प्रवीणता के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की?- निपुण भारत
  • घोषणा के मुताबिक किस भारतीय शहर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा?- जयपुर (राजस्थान)।

6 जुलाई

  • गाय के गोबर से बने खादी प्राकृतिक पेंट का ‘ब्रांड एम्बेसडर’ कौन बने है?- नितिन गडकरी
  • किस राज्य सरकार ने COVID-19 पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री COVID19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ शुरू की है?- दिल्ली सरकार
  • किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान हेतु एक नया उपग्रह FY-3E लॉन्च किया है?– चीन
  • केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा जलीय कृषि किसानों के लिए कौन-सा ऑनलाइन पाठ्यक्रम मोबाइल ऐप लॉच किया गया?- मत्स्य सेतु
  • ब्रिक्स शिक्षा मत्रियों की बैठक वर्चुअली किसके द्वारा आयोजित की गई?- भारत

 

7 जुलाई

  • नए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन बने है?- धमेन्द्र प्रधान
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार फिच ने 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 12.8% से घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?- 10 प्रतिशत
  • शिवगिरी माधोम (मठ) के किस पूर्व प्रमुख का तिरूवनंतपुरम् में निधन हो गया?- स्वामी प्रकाशानंद
  • किस दिवंगत अभिनेता का 98 साल की उम्र में मुम्बई में निधन हो गया?- दिलीप कुमार (पुरा नाम – मोहम्मद युसूफ खान)
  • किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में घर पर हत्या कर दी गई?- हैती
  • घोषणानुसार महिला एशियाई कप-2022 कहाँ में आयोजित किया जायेगा?- मुम्बई और पूणे
  • 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) कहाँ में आयोजित किया जायेगा?– गोवा
  • ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला?- एन. वेणुधर रेड्डी
  • किस पूर्व हॉकी खिलाड़ी का कोलकाता में निधन हो गया?- केशव चंद्र दत्त

8 जुलाई

  • भारतीय सेना ने किस अभिनेत्री के नाम पर अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम रखा है?- विद्या बालन
  • एसोचैम ने किसे ‘GEM-5′ स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है?- अबीबगंज रेलवे स्टेशन की इमारत को
  • किसे बेलग्रेड में सर्बिया ओपन शतरंज का खिताब किसने जीता?- भारतीय ग्रैण्डमास्टर निहाल सरीन
  • प्रतिष्ठित ‘हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया?- भारतीय अर्थशास्त्री कौशिक बसु
  • किस राज्य की विधानसभा ने विधान परिषद् के गठन प्रस्ताव पारित किया?- पश्चिम बंगाल

9 जुलाई

  • ‘बासिल राजपक्षे’ किस देश के नए वित्त मंत्री बने है? – श्रीलंका
  • Amazon ने भारत के किस शहर में अपना पहला डिजिटल केन्द्र स्थापित किया है?– सूरत
  • भारतीय नौसेना पोत (INS) तबर ने किस देश के नौसेना के साथ सैन्य अभ्यास किया?- इतालवी नौसेना
  • भारत का पहला मीठे पानी की चल सुरंग एक्वेरियम किस रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया गया?- क्रांतिवीरा संगोल्लि रामाण्ण रेलवे स्टेशन (बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन)
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार किस देश ने दुनिया का सबसे ऊँचा (21.16 मीटर) रेत महल बनाया है?- डेनमार्क

10 जुलाई

  • 10 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस
  • किस राज्य द्वारा जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण) विधेयक 2021 पेश किया गया?- उत्तर प्रदेश
  • G-20 वित्त मंत्रियों और सेन्ट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक कहाँ में आयोजित की गई?- वेनिस
  • नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने किस फिल्म को अपने संग्रह में जोड़ा है?- आमीर खान की ‘पीके’
  • ‘स्किरप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता’ किसने जीता है?- जाइला अवांत गार्डे
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडेन द्वारा भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे नामित किया गया?- एरिक गार्सेटी

Monthly One liner Date wise Current affairs

https://youtu.be/quZydBTrYpI

11 जुलाई

  • 11 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व जनसंख्या दिवस
  • अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला कौन बनी?- सिरीशा बंदला
  • भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक (गैर-बीज वाले पौधे) उद्यान का उद्घाटन कहाँ में किया गया?- उत्तराखंड के देवबन में
  • किस देश ने COVID-19 के लिए दुनिया का पहला संयुग्म टीका तीन-शॉट सोबराना-2 विकसित किया है?- क्यूबा
  • क्रोएश्यिा ग्रैण्ड शतरंज टूर किसने जीता?- मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस)
  • 2020 UEFA यूरोपीय फूटबॉल चैम्पियनशिप (यूरो-2020) किसने जीता?- इटली ने इंगलैंड को हराकर
  • ट्विटर ने भारत के लिए शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है?- विनय प्रकाश
  • कहाँ में देश के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) संयंत्र का उद्घाटन किया गया?- नागपुर में
  • कोपा अमेरिका-2021 का खिताब किसने जीता?- अर्जेंटीना ने ब्राजील हो हराकर

12 जुलाई

  • 12 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस
  • सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) को किस मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है?- वित्त मंत्रालय
  • किस देश ने 679 मेगावाट लोअर अरुण इलेक्ट्रिक हाइडल परियोजना के लिए भारत के साथ समझौता किया है ?– नेपाल
  • ‘खेलो इंडिया युथ गेम्स 2022’ का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?- हरियाणा में
  • किस देश के खिलाड़ी ‘महमूदुल्लाह रियाद’ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है ?- बांग्लादेश

13 जुलाई

  • भारत की कौन-सी संस्था रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन करेगी ?- सीरम इंस्ट्टीच्यूट इंडिया
  • ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की ?- पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी
  • भरतीय राष्ट्रीय भूगतान निगम (NPCI) के BHIM UPI QR आधारित भुगतान को अपनाने वाला पहला देश कौन है ?- भूटान
  • सूचनानुसार NTPC कहाँ में भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित करेगा ?- गुजरात के कच्छ के रण में
  • नेपाल के प्रधानमंत्री कौन बने ?- शेर बहादुर देउबा 
  • किस राज्य सरकार ने ‘इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना’ लॉन्च की है – कर्नाटक
  • किसे जून 2021 के लिए ‘ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’ मिला है – डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
  • किसे जून 2021 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’ मिला है – सोफी एक्लेस्टोन (इंगलैंड)
  • किस राज्य की सरकार ने आस्था और संस्कृति के संरक्षण हेतु नया विभाग सृजित करने की घोषणा की है- असम
  • ‘यूरो 2020 गोल्डन बूट’ किसने जीता – पूर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • BKS साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?- एन. एन. पिल्लई

14 जुलाई

  • भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र कहाँ में स्थापित होगा ?- पटना
  • राज्यसभा में सदन का नेता किसे बनाया गया है ?- केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल
  • टी-20 क्रिकेट में 14000 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए है ?- क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज)
  • भारत ने किस देश को रेलमार्ग से पहली बार कपास की गांठे भेजी है ?– बांग्लादेश
  • इजरायल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश कौन बना?- संयुक्त अरब अमीरात
  • भारतीय नौसेना को अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी से कौन-सा पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान प्राप्त हुआ है?- P-81
  • किस देश को वर्ष 2026 की ‘विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ की मेजबानी मिली है ?– भारत
  • ओलंपिक में जिमनास्टिक के जज चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?- दीपक काबरा
  • 14-15 जुलाई, 2021 को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने
  • 14-15 जुलाई, 2021 तक समुद्री सुरक्षा पर त्रिपक्षीय टेबल टॉप अभ्यास में किन देशों ने भाग लिया ?- भारत, श्रीलंका और मालदीव
  • किस देश को वर्ष 2023 के ‘BWF सुदीरमन कप’ की मेजबानी मिली है ?– चीन

15 जुलाई

  • 15 जुलाई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व युवा कौशल दिवस
  • टोक्यो ओलंपिक का चीयर सॉन्ग ‘हिन्दुस्तानी वे’ को किसने लांच किया ?- ए. आर. रहमान (गायिका – अनन्या बिरला)
  • भारत के किस शहर में पहला ग्रेन एटीएम (Grain ATM) खुला है ?- हरियाणा के गुरूग्राम
  • केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?28 प्रतिशत

16 जुलाई

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाँ में ‘रूद्राक्ष’ सम्मेलन का उद्घाटन किया ?- वाराणसी
  • विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?- डॉक्टर रवींद्र नारायण सिंह
  • मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?- बनारस जंक्शन
  • किसने दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मो में एक का अनावरण किया ?- सिंगापुर

17 जुलाई

  • 17 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय का नाम बदलकर क्या करने की मंजूरी दे दी है ?- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय
  • किस राज्य सरकार द्वारा ‘वन ब्लॉक, वन प्रोडक्ट’ योजना की शुरूआत की जायेगी ?- हरियाणा सरकार
  • अमेरिका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान उज्बेकिस्तान नया क्वाड ग्रुप बनाएंगे। इस नए क्वाड ग्रुप का मुख्य उद्देश्य क्या है ?- अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता स्थापित करना
  • असम के किस जिला ने राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार जीता है ?- कछार जिला
  • भारतीय नौसेना को संयुक्त राज्य अमेरिका से दो एम.एच-60आर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई। इसे किसने बनाया है ?- अमेरिकन कंपनी लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन
  • कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने वाला भारत का पहला न्यायालय कौन बना है?- गुजरात
  • 74वें कान फिल्म महोत्सव 2021 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डी ओर’ किसे दिया गया ?- फिल्म ‘टाइटेन’

18 जुलाई

  • 18 जुलाई, 2021 को ‘वन हैंड कैन फीड अदर’ थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया ?- नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • यूरोपीय संघ के कितने देशों ने कोविशील्ड को मान्यता दे दी है ?- 16 देशों
  • सऊदी अरब ने महिलाओं को किस तीर्थ स्थान की बिना अभिभावक के यात्रा करने की मंजूरी दे दी है ?- हज यात्रा
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने एसोसिएट मेंबर्स के तौर पर किन देशों को शामिल किया है ?- मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को
  • सरकार ने पेंशन फंड प्रबंधन में FDI की सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना करने की अधिसूचना जारी की है ?- 74%
  • अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड का नया सीईओ किसे बनाया गया है?आर. के. जैन
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने कितने क्षेत्रीय भाषाओं में बीटेक पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है?- 11
  • छत्तीसगढ़ में रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञानिकों ने विलुप्तप्राय किस धान की नई किस्म को विकसित किया है?- विष्णुभोग सुगंधित
  • भारत के जयनगर से किस पड़ोसी देश के बीच रेलगाड़ी का सफल परीक्षण किया गया?- नेपाल के कुर्था
  • भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने किसे हराकर ‘स्पार्कसेन ट्रॉफी’ जीत ली?- रूस के ब्लादिमीर क्रैमनिक को
  • ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता?- लुईस हैमिल्टन

19 जुलाई

  • राज्य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्त किया गया है?- मुख्तार अब्बास नकवी
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में चीन से लाये गए किस फल का फील्ड परीक्षण किया गया?- मॉन्क फल
  • वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी कौन बन गए है?- शिखर धवन
  • किस राज्य ने किसानों को खेती के लिए करवाए गये बिजली कनेक्शन पर हर महीने ग्रांट के रूप में 1000 रूपये देने हेतु ‘मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना’ शुरू की है?- राजस्थान
  • ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके शैक्षिक दस्तावेज जारी करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना है?– महाराष्ट्र
  • सरकार ने ‘भारतीय विरासत संस्थान’ को कहाँ में स्थापित करने का निर्णय लिया है?- नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में
  • भारत का पहला बालिका पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक कहाँ में संपन्न हुआ?- गुजरात के कुनरिया गाँव में

20 जुलाई

  • 20 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व शतरंज दिवस
  • आईसीसी महिला वनडे रैकिंग में कौन शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है?- मिताली राज
  • भारतीय वायुसेना के सारंग हेलिकॉप्टरों ने रूस के किस एयर शो में पहली बार भाग लिया?- माक्स इंटरनेशनल एयर शो
  • भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी आईओसी देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र कहाँ स्थापित करेगी?- मथुरा रिफाइनरी में
  • मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?- मिस इंडिया यूएसए 2021
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैनिकों का दूसरा सबसे बड़े सहयोगकर्ता कौन बन गया है?- नेपाल
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ ने चिकित्सा ऑक्सीजन सिलेंडर की उपयोग क्षमता तीन गुना बढ़ाने के लिए किस उपकरण को विकसित किया है?- AMLEX
  • किस देश ने तीसरे बच्चे के जन्म पर जुर्माने सहित सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है?- चीन ने
  • किस राज्य सरकार ने राज्य की औद्योगिक नीति के अंतर्गत फार्मास्युटिकल उद्योग में निवेश हेतु विशेष निवेश प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दे दी है?- छत्तीसगढ़ सरकार ने
  • किस देश ने S-500 वायु रक्षा मिसाइल स्स्टिम का परीक्षण कर लाइव वीडियो जारी किया?- रूस
  • किस देश ने 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया?- चीन

21 जुलाई

  • यूनेस्को ने किस शहर से उनकी प्रतिष्ठित विश्व धरोहर का दर्जा छीन लिया है?- लिवरपुल (इंगलैंड का एक शहर)
  • ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड, पेटरॉन ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?- अभिनेत्री पूजा हेगड़े को
  • 2032 के ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी किसने जीत ली है?- ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर ने
  • यूनेस्को ने मध्य प्रदेश के किन शहरों को ऐतिहासिक शहरी लैंडस्केप परियोजना के लिए चुना है?- ग्वालियर और ओरछा
  • हैती के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?- एरियल हैनरी
  • हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों के लिए किस खिलाड़ी मंच का शुभारंभ किया है?- हीरोज कनेक्ट
  • भारतीय जूनियर जेवलिन थ्रो टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है?- गुरप्रीत कौर

22 जुलाई

  • 22 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व मस्तिष्क दिवस
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 224 के उपबंध-1 के तहत प्रदत्त इटली के नेपल्स में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर G-20 देशों की पर्यावरण मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से किसने हिस्सा लिया?- पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए किस योजना की शुरूआत की है?- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
  • किन दो देशों की नोसेनाओं ने पैसेज अभ्यास (PASSEX) में भाग लिया?- भारतीय नोसेना और यूके की रॉयल नेवी

23 जुलाई

  • 23 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
  • कोल्लम जिले के प्रक्कुलम की निवासी, ‘भारती नारी शक्ति पुरस्कार’ प्राप्त किस महिला निधन हो गया?- भागीरथी अम्मा
  • पहली बार देश से बाहर नीट स्नातक परीक्षा 2021 का केंद्र कहाँ खोला गया है?- दुबई
  • फाइजर और बायोएनटेक ने कहाँ में कोविड-19 वैक्सीन उत्पादन करने के लिए समझौता किया है?- दक्षिण अफ्रिका
  • बेलारूस की वेलेरिया मिकित्सिच को हराकर 43 किलोग्राम वर्ग में ‘कैडेट कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2021’ का खिताब किसने जीता?- भारतीय पहलवान तनु
  • बांग्लादेश के किस प्रसिद्ध लोक गायक का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया?- फकीर आलमगीर

24 जुलाई

  • वर्ष 2019 के लिए ‘दिव्यांग स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ किसे चुना गया है?पैरा शटलर प्रमोद भगत को
  • किस राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है?- ओडिशा सरकार
  • स्पेसएक्स और नासा ने कहाँ पर मिशन को लॉन्च करने के लिए एक अनुबंध किया है?- बृहस्पति के चंद्रमा ‘यूरोपा’ पर
  • हरियाणा राज्य सरकार ने विकास कार्यों से जुड़ी कोई शिकायत या फिर कोई सुझाव देने के लिए किस पोर्टल की शुरूआत की है?- ग्राम दर्शन पोर्टल (gramdarshan.haryana.gov.in)

25 जुलाई

  • भारत में इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन बन गया है?- उत्तर प्रदेश
  • सूचनानुसार दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म कहाँ में बनाने की योजना है? – इंडोनेशिया
  • तेलंगाना के किस मंदिर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है?- काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?- वाइस एडमिरल विनय बधवार

26 जुलाई

  • 26 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व मैंग्रोव दिवस
  • बी. एस येदियुरप्पा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है?– कर्नाटक
  • किस देश की अदालत ने भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है?- ब्रिटेन
  • सूचनानुसार बांग्लादेश ने किस नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है?- जोगाजोग
  • ओलम्पिक में पहली बार शामिल हुई स्केटबोर्ड स्पर्धा में किसने गोल्ड मेडल जीता है?- जापानी छात्रा मोमोजी निशिया
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है?- मेरी सरकार
  • गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में बहुप्रतीक्षित किस जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया?- ग्रेटर सोहरा (चेरापूंजी) जलापूर्ति योजना
  • किस देश के निशानेबाज ‘यांग कियान’ ने टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक जीता है?- चीन
  • भारतीय नौसेना का जहाज ‘तलवार’ ने अफ्रीका के पूर्वी तट पर किस अभ्यास में भाग लिया?- कटलैस एक्सप्रेस 2021
  • हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट चैम्पियनशिप 2021 में 73 किलो भार वर्ग में किसने स्वर्ण पदक जीता?- भारतीय जूनियर पहलवान प्रिया मलिक

27 जुलाई

  • 27 जुलाई, 2021 को CRPF ने कौन-सा स्थापना दिवस मनाया ?- 83वाँ
  • कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?- बसवराज बोम्मई
  • ‘मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन 2021’ की मेजबानी किसने की ?- उज्बेकिस्तान (विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए)
  • केंद्र सरकार ने किस दाल पर आयात शुल्क हटा दिया है ?- मसूर दाल
  • Drink From Tap प्रोजेक्ट शुरू करने वाला भारत का पहला शहर कौन बन गया है ?- पूरी (ओडिशा)
  • यूनेस्को द्वारा हड़प्पाकालीन किस नगर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है?- गुजरात के धौलावीरा को

28 जुलाई

  • 28 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया ?- विश्व हेपेटाइटिस दिवस
  • 28 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
  • अर्जुन पुरस्कार विजेता किस महान बैंडमिंटन खिलाड़ी का निधन हो गया ?- नंदू नाटेकर
  • आनुवंशिक रूप से संशोधित Golden Rice के उत्पादन के मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?- फिलीपींस
  • ओलंपिक में सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता कौन बन गई है ?- जापान की मोमिजी निशिया (13 साल)

29 जुलाई

  • 29 जुलाई, 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया ?- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
  • किस राज्य की सरकार ने आयुर्वेद को देने के लिए ‘देवारण्य योजना’ बनाई है ?- मध्य प्रदेश सरकार
  • नागालैंड की किस मिर्च के पहली खेप को लंदन भेजा गया ?- राजा मिर्च
  • जापान का ‘फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?- पत्रकार पी. साईनाथ
  • किन दो देशों के बीच बाकू में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मुस्तफा कमल अतातुर्क-2021’ शुरू हुआ है?- तुर्की-अजरबैजान
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष को प्रो. पी.सी. महालनोबिस राष्ट्रीय लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया है?- डॉ. आर.बी. बर्मन

30 जुलाई

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर कौन है ?- इंदौर (म.प्र.)
  • अमेरिका ने कहाँ में 18 साल बाद अपना युद्ध मिशन को समाप्त करने के लिए समझौता किया है ?– इराक
  • किस राज्य की विधानसभा ने अपना पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने हेतु एक विधेयक पारित किया ?– बिहार
  • लेबनान के प्रधानमंत्री कौन बने है ?- नजीब मिकाती

31 जुलाई 

  • ट्रांसजेंडर समुदाय को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?- कर्नाटक
  • RBI ने केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख की सरकार को जम्मू-कश्मीर बैंक में कितनी हिस्सेदारी की मंजूरी दी है ?- 8.23%
  • मारूति सुजुकी ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?- सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
  • दिल्ली के पुलिस कमिश्नर कौन बने ?- राकेश अस्थाना

4 thoughts on “Monthly One liner July Current affairs”

Leave a Comment