online study centre & Exam World

Global Youth Development Index

”वैश्विक युवा विकास सूचकांक (Global Youth Development Index) 2020 जारी”

परीक्षा संबंधित मुख्‍य बातें-

  • लंदन (London) में राष्ट्रमंडल सचिवालय (Commonwealth Secretariat) द्वारा जारी किया गया।
  • सूचकांक में कुल देश शामिल- 181
  • भारत (India) का स्‍थान- 122वें 
  • सूचकांक में प्रथम 5 देश-   1. सिंगापुर (Singapore), 2. स्लोवेनिया (Slovenia), 3. नॉर्वे (Norway), 4. माल्टा (Malta) और 5. डेनमार्क (Denmark)
  • सूचकांक में नीचे के देशों में शामिल हैं- चाड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान, अफगानिस्तान और नाइजर।
  • स्कोर में कम से कम मामूली सुधार दर्ज करने वाले देशों की संख्‍या- 156 देशों
  • शीर्ष पांच सुधारकर्ताओं में शामिल देश हैं- भारत, अफगानिस्तान, रूस, इथियोपिया और बुर्किना फासो (औसतन 15.74 प्रतिशत की वृद्धि की)।

सूचकांक के बारे में-

  • वैश्विक युवा विकास सूचकांक शिक्षा (education), स्वास्थ्य (health), रोजगार(employment), समानता और समावेश(equality & inclusion), राजनीतिक(political ) और नागरिक भागीदारी(civic participation), शांति और सुरक्षा (peace and security)के संबंध में युवाओं में विकास के आधार पर 0.00 (निम्नतम) और 1.00 (उच्चतम) के स्कोर के बीच देशों को रैंक करता है।
  • साक्षरता (literacy) और मतदान (voting) सहित 27 संकेतकों को देखता है, जो 15 से 29 वर्ष की आयु के बीच दुनिया के 1.8 बिलियन लोगों की स्थिति को प्रदर्शित करता है।

 

4 thoughts on “Global Youth Development Index”

Leave a Comment