online study centre & Exam World

जनवरी 2021 Current Affairs

जनवरी 2021 Current Affairs

|PD March 2021|

राष्‍ट्रीय घटनाक्रम

72वें गणतन्‍त्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र के नाम राष्‍ट्रपति के संदेश

  • 25 जनवरी 2021 को देश के 72वें गणतन्‍त्र दिवस के पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र के नाम अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने सभी नागरिकों को बधाई दी।
  • संदेश में किसानों, जवानों, वैज्ञानिकों व डॉक्‍टरों को विशेष अभिनंदन ।
  • दिन-रात परिश्रम करके तथा बहुत कम समय में ही वैक्‍सीन को विकसित करके, हमारे वैज्ञानिकों ने पूरी मानवता के कल्‍याण हेतु एक नया इतिहास रचा है ।
  • कोरोना महामारी से मुकाबले में भारत की अन्‍य देशों की अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति का जिक्र करते हुए कम समय में ही कोरोना का टीका विकसित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों के साथ-साथ डॉक्‍टरों को भी बधाई दी ।

 

भारत का 51वां अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव गोवा में सम्‍पन्‍न

  • 16-24 जनवरी 2021 को 51st International Film Festival of India – IFFI 2021 गोवा में पणजी में हाइब्रिड तरीके से सम्‍पन्‍न ।
  • मुख्‍य अतिथि- सुदीप रंगारंग (प्रसिद्ध अभिनेता) ।
  • आयोजन स्‍थल- डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्‍टेडियम (पणजी) ।
  • फोकस राष्‍ट्र- बांग्‍लादेश
  • महोत्‍सव का लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार- विटोरियो स्‍टोरारो (इटली के सिनेमेटोग्राफर)
  • भारतीय व्‍यक्तिव पुरस्‍कार (Indian Personality of the Year)- बिस्‍वजीत चटर्जी (हिन्‍दी व बांग्‍ला फिल्‍मों के अभिनेता, निर्माता, निर्देशक व गायक)
  • उदघाटन फिल्‍म- एनअदर राउण्‍ड (निर्देशक- थॉमस विंटरबर्ग (डेनमार्क))
  • समापन फिल्‍म- वाइफ ऑफ ए स्‍पाई (जापानी निर्देशक- कियोशी कुरोसावा)
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष- पाब्‍लो सेसर (अर्जेन्‍टीना)

 

बीता वर्ष 2020 अब तक का आठवां सबसे गर्म वर्ष रहा: भारतीय मौसम विभाग की रिर्पोट

  • 5 जनवरी 2020 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2020 के दौरान देश में भूमिकी सतह से ऊपर हवा का औसत तापमान सामान्‍य से 0.29 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो 1901, (जब से भारत में देशभर के मौसम सम्‍बन्‍धी रिकॉर्ड रखने की शुरूआत हुई) के पश्‍चात् आठवां सबसे अधिक है ।
  • 1901 के पश्‍चात् सर्वाधिक गर्म वर्ष 2016 को माना जाता है, जब औसत तापमान सामान्‍य से 0.71 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था ।

 

विश्‍व मौसम संगठन के अनुसार 2020 अब तक का तीसरा सबसे गर्म वर्ष

  • WMO के अनुसार वर्ष 2020 विश्‍व का अब तक का तीसरा सबसे गर्म वर्ष रहा ।
  • सबसे गर्म 6 वर्ष 2015 के बाद ही रहे हैं।
  • पहले तीन स्‍थान क्रमश: 2016, 2019, व 2020 के हैं ।

 

2020 के दौरान भारतीय समुद्री क्षेत्र में आए भीषण चक्रवाती तूफान: मौसम विभाग की रिपोर्ट

  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ऑंकड़ों के अनुसार भारत के तटवर्ती समुद्री क्षेत्र में वर्ष 2020 में 5 चक्रवाती तूफान आए ।
  • वे हैं-

        1.अरब सागर के ऊपर (2)- निर्सग (3 जून को महाराष्‍ट्र), गति (तमिलनाडु व पुदुचेरी)

    2.बंगाल की खाड़ी (3)- अम्‍फान (20 मई 2020 को पश्चिम बंगाल से टकराया), निवार (तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश), और बुरेवी (तमिलनाडु)

 

केवडिया को बड़े पर्यटन केन्‍द्र के रूप में विकसित करने की योजना

  • 17 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाया ।
  • गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया गॉंव, जहॉं सरदार वल्‍लभभाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी’ (विश्‍व की सबसे ऊँची प्रतिमा) स्‍थापित की गई है ।
  • पर्यटकों को आकर्षित कर रही है- सरदार सरोवर, सरदार पटेल जूलॉजीकल पार्क, आरोग्‍य वन, जंगल सफारी व पोषण पार्क, ग्‍लो गार्डन, एकता क्रूज व वाटर स्‍पोर्ट्स ।

 

16वॉं प्रवासी भारतीय दिवस समारोह वर्चुअल तरीके से सम्‍पन्‍न

  • 9 जनवरी 2021 को विदेश मंत्रालय के तत्‍वाधान में 16वां प्रवासी भारतीय दिवस वर्चुअल तरीके से सम्‍पन्‍न ।
  • थीम- आत्‍मनिर्भर भारत में योगदान (Contributing to Atmanirbhar Bharat)
  • मुख्‍य अतिथि- चन्द्रिका प्रसाद संतोखी (सूरीनाम के राष्‍ट्रपति, भारतीय मूल के)
  • मेक इन इण्डिया को प्रोत्‍साहित करने का आव्हान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतवंशीयों से किया ।
  • भारतीय समुदास के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ‘रिश्‍ता’ नाम का नया पोर्टल लॉन्‍च किया गया है ।
  • विदेशों में बसे 26 चुनींदा भारतवंशियों व 4 संस्‍थाओं सहित कुल 30 प्रवासी भारतीय सम्‍मानों का वितरण ऑनलाइन ही राष्‍ट्रपति ने इस सत्र में किया ।

 

भारतीय वायु सेना हेतु फ्रांस से 3 और राफेल विमान भारत को मिला

  • 27 जनवरी 2021 को फ्रांस से खरीदे जा रहे राफेल लड़ाकू विमानों में 3 और विमानों की खेप भारत पहुंच गई ।
  • अब तक कुल राफेल भारत को प्राप्‍त- 11
  • भारत ने कुल राफेल खरीदे- 36 और 6 ट्रेनर विमान (7.78 अरब यूरो, (रू 59000 करोड़ में))
  • निर्माता कंपनी- डसाल्‍ट एविएशन

 

नई जनरेशन आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

  • 25 जनवरी 2021 को DRDO द्वारा सतह से आकाश में मध्‍यम दूरी तक मार करने वाली आकाश-एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण ।
  • परीक्षण स्‍थल- ओडिशा में चांदीपुर स्थित अंतरिम परीक्षण केन्‍द्र ।
  • क्षमता- सतह से आकाश में 30 किमी तक व 18000 मीटर ऊँचाई तक मार करने वाला ।

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती वर्ष के शुभारम्‍भ पर पराक्रम दिवस समारोह का आयोजन

  • 23 जनवरी 2021, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वाँ जयंती से शुरू हुआ ।
  • अध्‍यक्षता- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी
  • श्री बोस की स्‍मृति में रू.125 मूल्‍य का एक स्‍मारक सिक्‍का व डाक टिकट भी जारी किया ।
  • नेताजी को सम्‍मान देने के लिए उनके जन्‍म दिवस को ‘पराक्रम दिवस’ सरकार ने इस वर्ष घोषित किया है ।

 

महा कुंभ मेला 2021

  • जनवरी से अप्रैल 2021 के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन ।
  • कुंभ मेंलों का अयोजन 12 वर्षों के अंतराल में चार स्‍थलों पर होता है ।
  • चार स्‍थल- हरिद्वार, प्रयोगराज, उज्‍जैन और नासिक

 

कोरोना के विरूद्ध संघर्ष के तहत् विश्‍व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू हुआ

  • 16 जनवरी 2021 से देशव्‍यापी टीकाकरण की शुरूआत की गई ।
  • कोविन (CoWINCovid Vaccine Intelligence Network) वेबसाइट व एप भी लॉन्‍च किया ।
  • पहले दिन लगभग 2 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का टीकाकरण हुआ ।
  • पहले चरण में 3 करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्‍य है
  • दो खुराक दिए जाएगें और दोनों के बीच 1 माह का अन्‍तराल होगा ।

भारत में निर्मित टीके-

1.कोविडशील्‍ड- सीराम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्राजेना द्वारा बनाया गया है ।

2.कोवैक्‍सीन- भारत बायोटेक द्वारा निर्मित ।

 

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय घटनाक्रम

डेमोक्रेटिक पार्टी के ‘जो बाइडन’ अमरीका के 46वें राष्‍ट्रपति बने

जो बाइडन (Joe Biden)

  • 20 जनवरी 2021 को डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीय ‘जो बाइडन’ ने अमरीका के नए राष्‍ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।
  • पॉपूलर मतों की दृष्टि से जो बाइडन को मिले- 51.3 प्रतिशत मत (306), और रिपब्‍लिकन पार्टी के डोनाल्‍ड ट्रम्‍प को मिले- 46.9 प्रतिशत (232)
  • मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन जी. रॉबर्ट्स ने जो बाइडन को उनके पद की शपथ दिलाई।
  • राष्‍ट्रपति के रूप में कार्यभार सँभालने के प‍हले ही दिन बाइडन ने पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के अनेक फैसलों को पलटते हुए आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए । इनमें-

1.पेरिस जलवायु समझौते, 2. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से पुन: जुड़ने के फैसले ।

कमला हैरिस (Kamla Harris)

  • जमैकन-भारतीय मूल के कमला हैरिस ने उपर्राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की ।
  • अमरीका की पहली महिला उपर्राष्‍ट्रपति और अमरीका की 49वीं उपर्राष्‍ट्रपति
  • 56 वर्षीय कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की न्‍यायाधीश सोनिया सोटोमेयर ने शपथ दिलाई ।

अमरीका चुनाव

  • अमरीका में राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव 4-4 साल पर होता है । यह 59वॉं था ।
  • राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए आम जनता का मतदान 2 से 8 नवम्‍बर के बीच पड़ने वाले मंगलवार को होता है ।
  • निर्वाचक मण्‍डल में यह मतदान दिसम्‍बर माह के दूसरे बुधवार के बाद आने वाले पहले सोमवार को होता है । इस बार यह दिन 15 दिसम्‍बर को था ।
  • 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करते हैं ।

 

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के कार्यकाल के अंतिम दिनों में अमरीका ने क्‍यूबा को आतंकवाद को समर्थन देने वाला देश घोषित किया

  • 11 जनवरी 2021 को अमरीकी विदेश विभाग ने क्‍यूबा को आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश के रूप में अधिसूचित किया ।

 

मार्सेलो रेबेलो डि सोसा पुर्तगाल के राष्‍ट्रपति चुनाव

  • 24 जनवरी 2021 को चुनाव सम्‍पन्‍न ।
  • चुनाव में 3 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे ।
  • मार्सेलो रेबेलो डि सोसा को सर्वाधिक 60.7 प्रतिशत मत मिले ।

 

भारत व पाकिस्‍तान द्वारा अपने परमाणु प्रतिष्‍ठानों की सूचीयों का आदान-प्रदान : कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान भी साथ ही सम्‍पन्‍न

  • 1 जनवरी 2021 को दोनों देशों ने अपने-अपने परमाणु प्रतिष्‍ठानों की सूचियों का आदान-प्रदान किया ।
  • दोनों देशों के बीच यह समझौता 31 दिसम्‍बर 1988 को हुआ था और पहली बार 1 जनवरी 1992 को आदान-प्रदान सम्‍पन्‍न हुआ था ।
  • भारत ने अपने परमाणु प्रतिष्‍ठानों की सूची नई दिल्‍ली में पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के प्रतिनिधि को सौंपी ।
  • पाकिस्‍तान ने अपने ऐसे प्रतिष्‍ठानों की सूची इस्‍लामाबाद में भारतीय उच्‍चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंपी ।
  • पाकिस्‍तानी जेलों में भारतीय – 319 (270 मछुआरे व 49 अन्‍य नागरिक) ।
  • भारतीय जेलों में पाकिस्‍तानी – 340 (77 मछुआरे व 263 अन्‍य नागरिक) ।

 

जैव विविधता हेतु चौथा वन प्‍लैनेट सम्‍मेलन

  • 11 जनवरी 2021 को पृथ्‍वी की जैव विविधता की रक्षा पर ध्‍यान केन्‍द्रित करने के उद्धेश्‍य से सम्‍मेलन का आयोजन फ्रांस ने हाईब्रिड तरीके से किया ।
  • थीम- Let’s act together for nature
  • इस सम्‍मेलन में केन्द्रित किया गया कि कोविड-19 महामारी ने हमारे दैनिक जीवन के साथ-साथ अर्थव्‍यस्‍थाओं के लिए प्रकृति के महत्‍व को स्‍मरण कराया है।

 

इंडोनेशिया में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्‍त: सभी 62 सवारों की मृत्‍यु

  • 9 जनवरी 2021 को श्रीविजया एयरलाइंस (इंडोनेशिया की निजी क्षेत्र की विमान सेवा कम्‍पनी) की थी ।
  • जकार्ता से पश्चिमी कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक की उड़ान पर था ।
  • बोइंग 737-500 विमान जकार्ता से उड़ने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्‍त होकर निकटवर्ती जावा सागर में जा गिरा ।

 

स्‍पेस एक्‍स द्वारा 143 छोटे उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण

  • 24 जनवरी 2021 को स्‍पेस एक्‍स के फाल्‍कन-9 रॉकेट की यह उड़ान सम्‍पन्‍न हुई।
  • 143 उपग्रहों में से 133 वाणिज्यिक अथवा सरकारों के उपग्रह थे ।
  • 10 स्‍पेस एक्‍स के अपने स्‍वयं के स्‍टार लिंक उपग्रह थे ।
  • 200 किग्रा के सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्‍थापित करने की शुरूआती कीमत लगभग 10 लाख डॉलर रखी गयी है ।

 

म्‍यांमार में निर्वाचित सरकार का तख्‍ता पलट:सत्ता पर पुन: सेना का नियंत्रण

  • 1 फरवरी 2021 को म्‍यांमार की सेना ने सर्वोच्‍च नेता आंग सान सू की व राष्‍ट्रपति विन म्यिंट सहित अनेक वरिष्‍ठ नेताओं को हिरासत में लेकर सत्ता पर कब्‍जा कर लिया ।
  • सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग हलाइंग ने देश में 1 वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की है ।

 

भ्रष्‍टाचार बोध सूचकांक : ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट

  • जनवरी 2021 में वर्ष 2020 का सूचकांक जर्मन संस्‍था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी ।
  • कुल देश रिपोर्ट में- 180
  • भारत का स्‍थान- 86 वां , स्‍कोर-40 ( 6 पायदान का गिरावट )
  • 86 वां स्‍थान पर 5 अन्‍य देश- मोरक्‍को, बुरकिना फासो, ट्रिनिडाड एवं टुबेगा, टर्की व तिमोर-लेस्‍ते

प्रथम तीन देश (सबसे कम भ्रष्‍टाचार वाले देश)-

1.न्‍यूजीलैण्‍ड(88),  1. डेन्‍मार्क(88), 3. फिनलैण्‍ड(85), 3. स्विट्जरलैण्‍ड(88)

अन्तिम तीन देश (सर्वाधिक भ्रष्‍टचार वाले देश)-

  1. सीरिया(14), 179. दक्षिण सूडान(12), 179. सोमालिया(12)

भारत व पड़ोसी देशों की स्थिति-

  1. भूटान(68), 78. चीन(42), 86. भारत(40), 94. श्रीलंका(38), 117. नेपाल(33), 124. पाकिस्‍तान(31), 137.म्‍यांमार(28), 146. बांग्‍लादेश(26), 165. अफगानिस्‍तान(19)

 

नई दिल्‍ली में इजरायली दूतावास के निकट हल्‍का विस्‍फोट

  • 29 जनवरी 2021 को एक आतंकी घटना के तहत दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था वाले लुटियन जोन में सायं लगभग 5 बजे इजरायली दूतावास के निकट विस्‍फोट हुआ ।
  • कोई घायल नहीं हुआ ।

 

आर्थिक वाणिज्यिक परिदृश्‍य

2020-21 में देश की राष्‍ट्रीय आय के सम्‍बन्‍ध में एनएसओ के पहले अग्रिम अनुमान : जीडीपी में सीकुड़न 7.7 प्रतिशत ही अनुमानित

  • 7 जनवरी 2021 राष्‍ट्रीय आय सम्‍बन्‍धी पहले अग्रिम अनुमान राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) द्वारा जाराी किए गए ।
  • 2021 में पूरे वर्ष में जीडीपी में सिकुड़न 7.7 प्रतिशत ही अब अनुमानित है ।
  • 2020-21 में सकल मूल्‍य सम्‍बर्द्धन (Gross Value Addition – GVA) में वृद्धि -7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है ।

2020-21 की राष्‍ट्रीय आस से सम्‍बन्धित प्रमुख ऑंकड़े एक दृष्टि में

  • स्थिर मुल्‍यों पर जीडीपी- 134.40 लाख करोड़
  • जीवीए- 123.39 लाख करोड़
  • राष्‍ट्रीय आय स्थिर मूल्‍यों पर – 117.18 लाख करोड़
  • प्रति व्‍यक्ति आय स्थिर मूल्‍यों पर – 86,456
  • प्रचलित मूल्‍य पर- 1,26,968

 

अपैल-दिसम्‍बर 2020 में भारत के वस्‍तुगत निर्यातों व आयातों में गिरावट : वाणिज्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट

  • 15 जनवरी 2021 को अनंतिम ऑंकड़ें वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए।
  • 2020-21 के पहले 9 म‍हीनों में देश के वस्‍तुगत निर्यातों व आयातों दोनों में ही सिकुड़न रही है ।

नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2020

  • इंस्‍टीट्यूट ऑफ कम्पिटीटिवनेस के सहयोग से ग्‍लोबल इनोवेशन इंडेक्‍स की तर्ज पर तैयार किए गए ।
  • इस सूचकांक के आधार पर तुलना के लिए राज्‍यों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है- 1. बड़े राज्‍य, 2. पूर्वोत्तर एवं पर्वतीय राज्‍य, 3. केन्‍द्रशासित क्षेत्र/छोटे राज्‍य ।

बड़े राज्‍य श्रेणी में प्रथम 3 स्‍थान-

1.कर्नाटक(42.50),  2. महाराष्‍ट्र(38.03),  3. तमिलनाडु(37.91)

केन्‍द्रशासित क्षेत्र/छोटे राज्‍य की श्रेणी में-

  1. दिल्‍ली(46.60), 2. चण्‍डीगढ़(38.57), 3. दमन एवं दियु(26.76)

पूर्वोत्तर एवं पर्वतीय राज्‍य की श्रेणी में-

1.हिमाचल प्रदेश,    2. उत्तराखण्‍ड

 

फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉंड्स पर भी ब्‍याज दर अपरिवर्तित

  • जनवरी- जून 2021 छमाही के लिए 7.15 प्रतिशत वार्षिक के स्‍तर पर बरकरार रखा गया ।
  • इन बॉण्‍ड्स पर व्‍याज दर का पुनिरीक्षण 6-6 माह के अन्‍तराल पर होता है ।
  • इन बॉंड्स में निवेश हेतु न्‍यूनतम सीमा रू.1 हजार है तथा 1-1 हजार के गुणकों में निवेश हेतु कोई अधिकत्तम सीमा निर्धारित नहीं है ।
  • अनिवासी भारतीयों (NRIs) को इन बॉंड्स में निवेश करने का अनुमति नहीं है।
  • द्वितीयक बाजार में इन बॉंड्स का विपणन नहीं किया जा सकता ।

 

महाराष्‍ट्र के एक अन्‍य सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द

  • 11 जनवरी 2021 को रिजर्व बैंक ने महाराष्‍ट्र के उस्‍मानाबाद स्थित एक अन्‍य सहकारी बैंक ‘वसंतदादा शहरी सहकारी बैंक’ का लाइसेंस रद्द किया ।
  • परिसमापन के पश्‍चात् जमाकर्ता जमा बीमा एवं कर्ज गारंटी निगम से अधिकतम रू.5 लाख तक जमा प्राप्‍त कर सकेंगे ।

 

वैश्विक जीडीपी में 2020 में 4.3 प्रतिशत का सिकुड़न : 2021 में वृद्धि 4.0 प्रतिशत रहने का विश्‍व बैंक का पूर्वानुमान (भारत में 2021-22 में वृद्धि 5.4 प्रतिशत रहने का विश्‍व बैंक का पूर्वानुमान)

  • 6 जनवरी 2021 को सर्वप्रथम जारी हुई विश्‍व बैंक की ग्‍लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्‍पेक्‍ट्स रिपोर्ट ।

कोरोना महामारी के दौर में भी भारत में एफडीआई के अन्‍तप्रवाह में 13 प्रतिशत की वृद्धि

  • 24 जनवरी 2021 को अंकटाड की जारी रिपोर्ट के अनुसारचीन व भारत ही ऐसे रहे हैं, जहॉं एफडीआई अन्‍तर्प्रवाह में वृद्धि दर्ज की गई ।
  • भारत में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ।

नियुक्तियां(Appointment)

  • अमरीकी House of Representative की स्‍पीकर पुनर्निवाचित – नेंसी पेलोसी
  • भारत में ब्रिटेन के नए उच्‍चायुक्‍त – एलेक्‍स एलिस
  • ASEAN में भारतीय राजदूत – जयंत खोबरागड़े
  • सोमनाथ मन्दिर ट्रस्‍ट की अध्‍यक्षता सौंपी गई – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

 

पुरस्‍कार/सम्‍मान

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार (2021)

  • 72 वें गणतन्‍त्र दिवस के अवसर पर राज्‍यों/केन्‍द्रशासित क्षेत्रों से चुने गए 32 बच्‍चों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

पुरस्‍कृ‍त 32 बच्‍चों में-

  • कला एवं संस्‍कृति में – 7
  • नवाचार के क्षेत्र में – 9
  • शैक्षिक उपलब्धियों के लिए – 5
  • खेलों में उपलब्धियों के लिए – 7
  • बहादुरी के लिए – 3
  • समाजसेवा के क्षेत्र में – 1

 

शौर्य पुरस्‍कार (महावीर चक्र, कीर्ति चक्र आदि) 2021

महावीर चक्र (1)-

1.कर्नल बी. संतोष बाबू (चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शहीद हुए 16वीं बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर)

कीर्ति चक्र (1)-

1.सूबेदार संजीव कुमार, 4 पैरा (मरणोपरान्‍त) ।

वीर चक्र (5)-

1.नायब सूबेदार नुदुराम सोरेन (16वीं बिहार रेजीमेंट, मरणोपरान्‍त)

2.हवलदार के. पलानी (मरणोपरान्‍त),

3.हवलदार तेजिंदर सिंह (मरणोपरान्‍त)

4.नायक दीपक सिंह (मरणोपरान्‍त)

5.नायक दीपक सिंह (मरणोपरान्‍त)

शौर्य चक्र (3)-

1.मेजर अरूण सूद (मरणोतरान्‍त)

2.रायफल मैन प्रणब ज्‍योति दास

3.पैराट्रुपर सोनम त्‍शेरिंग तमांग

 

नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस आपदा प्रबन्‍धन पुरस्‍कार (2021)

  • 23 जनवरी 2021 को गृह मंत्रालय द्वारा दो श्रेणीयों में दिया गया ।
  • संस्‍थागत श्रेणी- सस्‍टेनेबल एनवायरमेंट एण्‍ड इकोलॉजीकल डेवलपमेंट सोसायटी (SEEDS) (दिल्‍ली की, पुरस्‍कार राशि 51 लाख )।
  • व्‍यक्तिगत श्रेणी- राजेन्‍द्र कुमार भण्‍डारी (भू-विज्ञानी, पुरस्‍कार राशि 5 लाख)

 

पद्मम अलंकार (2021)

  • 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर गृह मंत्रालय ने कला, सामाजिक कार्य, जनहित के मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्‍यापार एवं उद्योग, चिकित्‍सा, साहित्‍य तथा शिक्षा, खेलकूद तथा नागरिक सेवाओं के क्षेत्रों में 119 पद्म अलंकारणों की घोषणा की गई । इनमें-
  • 29 महिलाएं, 10 विदेशी, अप्रवासी भारतीय व भारतीय मूल की श्रेणी के लोग, 16 मरणोपरान्‍त शामिल है ।
  • 119 पद्म अलंकारणों (पद्म विभूषण-7, पद्म भूषण- 10 और पद्मश्री- 102) ।

 

 

निधन

  • गुलाम मुस्‍तफा खान – ख्‍याति प्राप्‍त शास्‍त्रीय गायक का 89 वर्ष की आयु में निधान हो गया ।
  • बूटा सिंह – पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व राज्‍यपाल का 86 वर्ष की आयु में निधन ।
  • नरेन्‍द्र चंचल – भजन गायक से कैरियर प्रारम्‍भ कर पार्श्‍व गायन में प्रसिद्धि प्राप्‍त करने वाले जाने माने गायक नरेन्‍द्र चंचल का 80 वर्ष की आयु में निधन ।

 

 

पुस्‍तकें

  • बाई मैनी ए हैप्‍पी एक्‍सीडेंट : रिकलैक्‍शन ऑफ ए लाइफ (By Many A Happy Accident : Recollection of A life)- मोहम्‍मद हामिद अंसारी
  • डिस्‍पाइट द स्‍टेट (Despite the State)- एम. राजशेखर
  • आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एण्‍ड द फ्यूचर ऑफ पॉवर (Artificial Intelligence and the Future of Power)- राजीव मल्‍होत्रा

 

विविध

भारतीय नौसेना का रक्षा अभ्‍यास सी विजिल (Sea Vigil)-2021

  • 12-13 जनवरी 2021 को समुद्री मार्ग से होने वाले हमलों के विरूद्ध देश की रक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए भारतीय नौसेना का दो दिवसीय द्विवार्षिक अखिल भारतीय तटीय रक्षा अभ्‍यास सम्‍पन्‍न ।
  • नौसेना का यह सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्‍यास 7516 किमी. के तटीय क्षेत्र व विशेष आर्थिक क्षेत्र में सम्‍पन्‍न किया गया ।
  • सभी 13 तटीय राज्‍य, केन्‍द्रशासित क्षेत्र व तटवर्ती समुदायों सहित सभी अन्‍य समुद्री हितधारक इस रक्षा अभ्‍यास में शामिल थे ।
  • दस श्रृंखला में नौसेना का दूसरा विशाल रक्षा अभ्‍यास था ।

 

 

तीनों सेनाओं का संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास एम्‍फेक्‍स (AMPHEX)-2021

  • 21-25 जनवरी 2021 को भारतीय सेना के तीनों अंगों का संयुक्‍त जल-थल-नभ युद्धाभ्‍यास एम्‍फेक्‍स-21 अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सम्‍पन्‍न हुआ ।

 

 

भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान राजस्‍थान में दुर्घटनाग्रस्‍त

  • 5 जनवरी 2021 को भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान पाकिस्‍तानी सीमा से लगे सूरतगढ़ वायु सैनिक केन्‍द्र से उड़ान भरने के तुरन्‍त बाद दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया ।
  • विमान के पायलट समय से कूद कर अपनी जान बचाने से सफल रहे ।

 

 

खेलकूद

 

जूनियर फेडरेशन कप (अंडर 20)

  • 26-28 जनवरी 2021 को 18वीं राष्‍ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का आयोजन भोपाल में सम्‍पन्‍न ।
  • विजेता- हरियाणा (11 स्‍वर्ण के साथ सर्वाधिक 169 अंक),
  • दूसरे स्‍थान- तमिलनाडु व तीसरे स्‍थान- केरल ।

 

 

आस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्‍ट श्रृंख्‍ला भारत ने जीती

  • बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के टेस्‍ट श्रृंख्‍ला भारत ने 2-1 से जीत ली ।
  • श्रृंख्‍ला के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी- पैट कमिंस ( सर्वाधिक 21 विकेट )

 

  • एक ही विदेशी दौरे पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर- टी. नटराजन (ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध)

 

 

टेस्‍ट इतिहास में पहली बार पुरूषों के टेस्‍ट मैच में महिला अंपायर

  • 7-11 जनवरी 2021 को सिडनी में भारत व ऑस्‍ट्रेलिया के मैच में चौथे अंपायर के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍लेयर पोलोसाक बनी ।

 

  • श्रीलंका – द. अफ्रीका टेस्‍ट श्रृंख्‍ला- द. अफ्रीका ने श्रृंख्‍ला 2-1 से जीत ली ।

 

  • पाकिस्‍तान-न्‍यूजीलैण्‍ड श्रृंख्‍ला- ट्वेंटी-20 श्रृंख्‍ला 2-1 से तथा टेस्‍ट श्रृंख्‍ला 2-0 से न्‍यूजीलैण्‍ड ने जीती ।

 

 

जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद् के नए अध्‍यक्ष

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महास‍िचव श्री जय शाह एशियाई क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए चेयरमैन नियुक्‍त ।
  • केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के पुत्र हैं तथा एसीसी के अध्‍यक्ष चुने जाने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं ।

 

 

टोयोटा थाइलैण्‍ड ओपन (2020)

  • 19-24 जनवरी 2021 को थाइलैण्‍ड में मुआंगथोंग थानी में सम्‍पन्‍न ।

 

 

फुटबाल में सर्वाधिक कैरियर गोलों का विश्‍व रिकॉर्ड

  • क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (पुर्तगाल) कुल 760 गोल ।
  • रिकार्ड टूटा- जोसेफ बिकान (चैक गणराज्‍य, 759 गोल)
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मैचों में सर्वाधिक गोल रिकॉर्ड है- अली देई (ईरान, 109 गोल)
  • फीफा के विश्‍व कप आयोजनों में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड- मिरोस्‍लाव क्‍लोज (जर्मनी)
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फुटबाल में सर्वाधिक गोल करने वाले भारतीय फुटबालर- सुनील छेत्री (जनवरी 2021 तक कुल 72 गोल अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मैचों में) ।

 

 

पुरूषों की सीनियर राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप

  • 23-24 जनवरी 2021 को भारतीय कुश्‍ती महासंघ के तत्‍वाधान में पुरूषों की 65वीं सीनियर राष्‍ट्रीय कुश्‍ती चैम्पियनशिप का आयोजन नोएडा में सम्‍पन्‍न ।

विजेता-

1.रेलवे (192 अंक),

2.सेना,

3.हरियाणा

विभिन्‍न वर्गों में वैयक्तिक विजेताओं के नाम-

 

 

महिलाओं की सीनियर राष्‍ट्रीय कुश्‍ती चैम्पियनशिप (2021)

  • 30-31 जनवरी 2021 को आगरा में हुआ ।

विजेता-

1.हरियाणा (201 अंक(स्‍वर्ण-5, रजत-3, कॉंस्‍य-4)),

2.रेलवे (131 अंक),

3.दिल्‍ली (119 अंक)

विभिन्‍न वर्गों में वैयक्तिक स्‍वर्ण पदक जीतने

वाली पहलवानों के नाम-

Leave a Comment