online study centre & Exam World

Best One Liner December 2021 Current Affairs in Hindi

Best Monthly One Liner December 2021

Current Affairs

(1 दिसंंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021)

1 दिसंबर

  • 1 दिसंबर 2021 को किस ने अपना 57वां स्थापना दिवस मनाया?- BSF
  • ‘राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज’ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया?- मनोज कुमार मागो।
  • संजीव कौशल को किस राज्य के 35वें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?- हरियाणा।
  • रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर कौन बना है?- वाराणसी
  • ‘सेंड्रा मेसन’ किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी?- बारबाडोस।
  • अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?- नासिर अल रायसी।

 

2 दिसंबर  

  • 2 दिसंबर 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस।
  • किस प्रदेश में 12 साल के बाद पुष्कर महोत्सव मनाया गया है?- जम्मू कश्मीर।
  • किसने सातवां डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार जीता है?- वी. प्रवीण राव।
  • लंदन की EIU द्वारा जारी विश्व के सबसे महंगे शहरों की सूची में कौन सिर्फ पर रहा है?- तेल अवीव
  • किसे भारत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?- संबित पात्रा
  • जारी रिपोर्ट के अनुसार प्लास्टिक कचरे के उत्पादन में कौन से पर रहा है?- अमेरिका।

 

3 दिसंबर

  • 3 दिसंबर 2021 को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस
  • हॉर्नबिल महोत्सव कहॉं मनाया गया है?- नागालैंड
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 40वें संस्करण में किस राज्य ने स्वर्ण पदक जीता है?- बिहार
  • IMF ने किसे अपना पहला उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?- गीता गोपीनाथ
  • किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?- हिमाचल प्रदेश
  • किस देश ने 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने की घोषणा की है?- दक्षिण सूडान
  • भारत और किस देश ने 6 दिसंबर को मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है?- बांग्लादेश

 

4 दिसंबर

  • 4 दिसंबर को कौन-सा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
  • फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची 2021 में कौन शीर्ष पर रही है?- निर्मला सीतारमण (दूसरा स्थान नीता अंबानी)
  • रतन टाटा को किस राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला है?- असम
  • डिज्नी बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी?- सुसान अर्नोल्ड
  • देश में निर्मित पहला सर्वर पेश किया गया है इसका नाम क्या है?- रूद्र
  • NARCL के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?- प्रदीप शाह
  • BWF पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?- विक्टर एक्सेलसन
  • टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज कौन बने हैं?- एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)

 

5 दिसंबर

  • 5 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस।
  • पहला पूर्ण रूप से कोविड-19 टीकाकरण वाला राज्य कौन बना है?- हिमाचल प्रदेश
  • किस देश के जावा द्वीप पर सेमेरु ज्वालामुखी फटा है?- इंडोनेशिया
  • NHAI की नई अध्यक्ष कौन बनी ?- अलका उपाध्याय
  • किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘बैक टू वर्क’ योजना शुरू की है?- राजस्थान
  • अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन चर्चा में रहा है यह किस राज्य में है?- पश्चिम बंगाल
  • केंद्र सरकार ने किस राज्य के कोरवा में AK-203 असाल्ट राइफल के उत्पादन को मंजूरी दी है?- उत्तर प्रदेश

 

6 दिसंबर

  • 6 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- महापरिनिर्वाण दिवस
  • मिस ट्रांसग्लोबल 2021 जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?- श्रुति सितारा
  • भारत और किस देश के बीच EKUVERIN संयुक्त सैन्य अभ्यास का 11वां संस्करण आयोजित किया जाएगा?- मालदीव
  • गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?- 9.1%
  • कैंब्रिज डिक्शनरी ने 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर किसे घोषित किया है?- Perseverance (2020- Quarantine)
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हमार अपना बजट वेब पोर्टल’ लॉन्च किया है?- झारखंड
  • कितने पुरुषों का FIH हॉकी जूनियर विश्व कप 2021 जीता है?- अर्जेंटीना

 

7 दिसंबर

  • 7 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस
  • कहां विवेक पॉल को एशिया मोस्ट क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर सम्मान मिला है?- दुबई
  • NASA द्वारा चंद्रमा और मंगल मिशन के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति को चुना गया है?- अनिल मेनन
  • सऊदी अरब ग्रां प्री का उद्घाटन संस्करण किसने जीता?- लुईस हैमिल्टन
  • किस देश ने दर्द रहित मौत के लिए इच्छामृत्यु उपकरण को मंजूरी दी है?- स्विट्जरलैंड
  • कितने वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता है?- प्रांजला यादलापल्ली

 

 8 दिसंबर

  • 8 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- SAARC चार्टर दिवस
  • डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट किसने जीता है?- रूस
  • किस देश ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है?- अमेरिका
  • BIMSTEC देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास PANEX-21 कहां आयोजित किया गया?- पुणे
  • किस वर्ष 2020 के लिए 56 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?- असमिया कवि नीलमणि फूकन
  • जूनियर किसे वर्ष 2021 के लिए 57 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?- कोंकणी उपन्यासकार दामोदर मौजो
  • अरब देशों के लिए नंबर 1 खाद्य आपूर्ति करता कौन सा देश बना है?- भारत
  • साढे 4 दिनों के कार्य सप्ताह को अपनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?- UAE
  • किसके द्वारा ‘शी इज ए चेंजमेकर कार्यक्रम’ शुरू किया गया है?- राष्ट्रीय महिला आयोग

 

9 दिसंबर

  • 9 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
  • काजुवेली वेटलैंड्स को किस राज्य का 16वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है?- तमिलनाडु
  • कनाडा, यूके और कौन सा देश बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनीतिक बहिष्कार में शामिल हुए हैं?- ऑस्ट्रेलिया
  • शिक्षा मंत्रालय ने कौन सा नया ऐप लांच किया है?- भाषा संगम
  • फोर्ब्‍स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कौन शीर्ष पर रही है?- मैकेंजी स्कॉट (चार भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है)
  • एशिया पावर इंडेक्स 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?- USA (भारत का स्थान चौथा)
  • किसने ‘यंग जियोस्पेशिल साइंटिस्ट पुरस्कार’ जीता है?- रोपेश गोयल
  • पी.वी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में कौन सा पदक जीता है?- रजत
  • ओलाफ स्कोल्ज को किस देश के चांसलर के रूप में चुना गया है?- जर्मनी
  • कितने ‘ई- सवारी इंडिया ई- बस गठबंधन’ लॉन्च किया है?- नीति आयोग

 

10 दिसंबर

  • 10 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- मानवाधिकार दिवस
  • किस राज्य ने Re-Hub प्रोजेक्ट शुरू किया गया है?- असम
  • चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का सातवां संस्करण कहां शुरू हुआ?- गोवा
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट परिसर की आधारशिला रखी है?- ओडिशा
  • भारतीय क्रिकेट टीम के नए ओडीआई कप्तान कौन बने हैं?- रोहित शर्मा
  • किस राज्य सरकार ने अपने दो शहरों के लिए कमिश्नरी प्रणाली लागू की है?- मध्य प्रदेश
  • भारत कब अपना मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ लॉन्च करेगा?- 2023
  • सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप किसने जीती है?- मणिपुर
  • किसे रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किया जाएगा?- बालकृष्ण दोशी
  • पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?- बेंदापुड़ी

 

One Liner November माह का देखने के लिए  CLICK HERE

 

11 दिसंबर

  • 11 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस
  • कितने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है?- संयुक्त राष्ट्र महासंघ
  • युवा गणितज्ञ के लिए रामानुजन पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया है?- नीना गुप्ता
  • किसे यूनिसेफ का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?- कैथरीन रसेल
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना शुरू की है?- उत्तराखंड
  • एशिया यूथ पैरा गेम 2021 में भारत ने कितने मेडल जीते हैं?- 41
  • ‘कलिंग साहित्य पुरस्कार 2021’ किसे मिला है?- श्रीनिवास उदगाता
  • किस राज्य की हैदरपुर आर्द्रभूमि को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई है?- उत्तर प्रदेश
  • भारत कौशल रिपोर्ट 2022 में कौन सिर पर रहा है?- महाराष्ट्र
  • जेरेमी लालरिननुंगा ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता?- स्वर्ण

 

12 दिसंबर

  • 12 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय सर्व भौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस
  • किस स्पेस एजेंसी के कैनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से एक नया एक्स-रे मिशन लॉन्च किया गया?- NASA
  • किस देश ने 2027 तक धूम्रपान मुक्त देश बनने की घोषणा की है?- न्यूजीलैंड
  • लोकतंत्र के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की है?- अमेरिका.
  • जारी वर्ल्ड टैलेंटेड रैंकिंग रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है?- स्विट्जरलैंड
  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले पहले जापानी पर्यटक कौन बने हैं?- युसाकु मेजावा
  • ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है?- अमेरिका
  • किसे हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?- अमित गोयंका
  • हजारिका पोपी ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता?- रजत

 

13 दिसंबर

  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सबसे अधिक लाभार्थियों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?- महाराष्ट्र
  • चंद्रदीप सिंह ने पैरा वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?- रजत
  • फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 किसने जीता है?- मैगनस कार्लसन (नॉर्वे)
  • एडीबी ने भारत की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए कितने मिलियन यूएस डॉलर कर्ज की मंजूरी दी है?- 350
  • किसे डॉक्टर इडा स्कडर ओरेशन अवॉर्ड मिला है?- अजीम प्रेमजी
  • दिल्ली पुलिस का ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘उन्नति’ किसने लॉन्च किया है?- राकेश अस्थाना
  • हुनर हाट के 34 वें संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है?- गुजरात
  • 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसने जीता है?- हरनाथ संधू (भारत)

 

14 दिसंबर

  • 14 दिसंबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
  • टाइम पत्रिका का 2021 ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ किसे नामित किया गया है?- एलोन मस्क
  • किसने चिल्ड्रन फिल्म्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया है?- रविंद्र भाकर
  • मां उमिया धाम विकास परियोजना की आधारशिला कहां रखी गई है?- गुजरात

 

15 दिसंबर

  • 15 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस
  • किस राज्य को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड मिला है?- राजस्थान
  • किस राज्य के मिथिला मखाना को जीआई टैग दिया गया है?- बिहार
  • किस देश ने अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए सीजन 6 05 उपग्रह लॉन्च किया है?- चीन
  • नवंबर माह का पुरुष आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  • नवंबर माह का महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?- हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
  • किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली सुई रहित कोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू किया है?- ब्रिटेन

 

16 दिसंबर

  • किस राज्य का ‘अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण’ इको सेंसिटिव जोन घोषित हुआ है?- उत्तराखंड
  • कितने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है?- एम.एम. नरवणे
  • सर्वाधिक प्रशंसनीय शख्सियतों की सूची में कौन शीर्ष पर रहे हैं?- बराक ओबामा (नरेंद्र मोदी आठवें स्थान पर)
  • किस अंतरिक्ष एजेंसी के यान पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य को छुआ है?- नासा

 

17 दिसंबर

  • ‘आधारभूत साक्षरता सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है?- पश्चिम बंगाल
  • किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान नगदग पेल जी खोरलो दिया है?- भूटान
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर कितने वर्ष करने का फैसला किया है?- 21
  • किस देश की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारली भारत की यात्रा पर आई है?- फ्रांस
  • किसी ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स आफ द ईयर का अवार्ड मिला है?- कुमार मंगलम बिरला
  • किसने लंदन के विंडसर कैसल में नाइटहुड की उपाधि प्राप्त की है?- लुईस हैमिल्टन
  • किस बैंक की आधार दर में 0.1% की वृद्धि हुई है?- एसबीआई
  • व्हाट्सएप ने कितने गांव के लिए डिजिटल भुगतान उत्सव की घोषणा की है?- 500
  • टाइम मैगजीन का एथलीट ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया है?- सिमोन बिलेस

 

18 दिसंबर

  • 18 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से ‘सहाय योजना’ शुरू की है?- झारखंड
  • किसे फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी होनूर सम्मान मिलेगा?- केट ब्लैंचेट्ट
  • आरबीआई ने किस बैंक को अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है?- RBL बैंक
  • पैरालंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब किसने जीता है?- अवनी लेखरा
  • किस राज्य सरकार ने थाई वज़्थु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है?- तमिलनाडु
  • किसने 2021 ITF विश्व चैंपियन का खिताब जीता है?- नोवाक जोकोविच

 

19 दिसंबर

  • 19 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- गोवा मुक्ति दिवस
  • राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पूर्णिमा पांडे ने कौन सा पदक जीता है?- स्वर्ण
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहां से गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया है?- शाहजहांपुर
  • शक्तिशाली तूफान ‘राय’ ने किस देश को सर्वाधिक प्रभावित किया है?- फिलीपींस
  • भारत में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्री’ का परीक्षण कहां किया?- ओडीशा
  • इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?- मोहित जैन
  • कहां की सरकार ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी त्रिभाषी भूमि पासबुक जारी करने का फैसला किया है?- जम्मू कश्मीर
  • भारत, ईरान और किस देश ने चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर सहमति व्यक्त की है?- उज्बेकिस्तान

 

20 दिसंबर

  • 20 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
  • स्पेस एक्स ने कैलिफोर्निया बेस से कितने स्टारलिंग उपग्रह लॉन्च किए हैं?- 52
  • 2021 में स्पैम कॉल से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन बना है?- ब्राजील
  • 100% टीकाकरण करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है?- अंडमान निकोबार
  • मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?- एंड्री रूबलेव
  • किस राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है?- हरियाणा

 

21 दिसंबर 

  • किस राज्य सरकार ने ‘उड़ान योजना’ शुरू की है?- राजस्थान
  • NCRB का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?- विवेक गोगिया
  • कार्ल नेहमर ने किस देश के चांसलर के रूप में शपथ ली है?- ऑस्ट्रिया
  • भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता और सुलह केंद्र का उद्घाटन कहां हुआ है?- तेलंगाना
  • गेब्रियल बोरिक किस देश की सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?- चिली
  • GAIL ने किस राज्य में बायोएथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है?- गुजरात
  • किसने बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार जीता है?- एम्मा रादुकानु
  • किस राज्य सरकार ने त्सेमिन्यू, नियुलैंड और चुमुकेदिमा नामक 3 नए जिले बनाए हैं?- नागालैंड
  • किसे गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?- SAIL

 

22 दिसंबर

  • 22 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय गणित दिवस
  • WADA’ की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने में कौन शीर्ष पर है?- रूस
  • किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए पुलिस में आरक्षण की घोषणा की है?- कर्नाटक
  • सरफेस टू सरफेस गाइडेड बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहां हुआ है?- ओडिशा
  • बीजिंग ओलंपिक के लिए भारतीय दल का ‘शेफ डी मिशन’ किसे नियुक्त किया गया है?- हरजिंदर सिंह
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते ने कितने करोड़ के आंकड़े को पार किया है?- 44
  • किस राज्य सरकार ने जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ का टैग दिया है?- पंजाब
  • किस देश ने बाबर क्रूज मिसाइल 1B का परीक्षण किया है?- पाकिस्तान

 

23 दिसंबर

  • 23 दिसंबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया है?- भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस
  • नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार किसने जीता है?- दिव्या हेगडे
  • सूचनानुसार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा?- वेस्टइंडीज
  • यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में कौन सा शीर्ष पर रहा है?- अमेरिका
  • किस राज्य की विधानसभा मॉब वायलेंस और लिंचिंग को रोकने के लिए विधेयक पारित किया है?- झारखंड
  • एशियन पुरुष चैंपियन ट्रॉफी भारत में किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता है?- पाकिस्तान
  • जूनियर यूएस ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट किसने जीता है?- अनाहत सिंह

 

 

24 दिसंबर

  • 24 दिसंबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया?- राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
  • मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड किसने जीता है?- अनिल प्रकाश जोशी
  • किस प्रदेश की कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है?- दिल्ली
  • किसने ‘ASIGMA’ नामक मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है?- भारतीय सेना
  • भारतीय वायुसेना (IAF) ने पहली S-400 मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाडर्न कहां तैनात किया है?- पंजाब
  • किसने अपना 11वां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीता है?- पंकज आडवाणी

 

 

25 दिसंबर

  • 25 दिसंबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया?- सुशासन दिवस
  • DRDO स्वदेशी हाई स्पीड HEAT अभ्यास का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया है?- ओडिसा
  • किस देश की टीम ने ‘सैफ अंडर-19’ महिला चैंपियनशिप जीती है?- बांग्लादेश
  • किसने प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ साझेदारी की है?- NTPC
  • किसे मुंबई प्रेस का ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ सम्मान मिला है?- दानिश सिद्दीकी

 

26 दिसंबर

  • गुड गवर्नेंस इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है?- गुजरात
  • किस राज्य की विधानसभा में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक पारित किया है?- कर्नाटक
  • FIH 2021 द्वारा जारी पुरुषों की रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?- ऑस्ट्रेलिया
  • किसे प्रतिष्ठित ‘साउथ अफ्रीकन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है?- डॉक्टर इम्तियाज सुलेमान
  • मोस्ट इन्नोवेटिव रिसर्च इंस्टीट्यूशंस में किस ने पहला स्थान हासिल किया है?- आईआईटी रुड़की
  • भारतीय नौसेना के जहाज INS खुकड़ी को कितने साल की सेवा के बाद हटा दिया गया?- 32
  • किसने दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप जेम्स वेब स्पेस लॉन्च किया है?- NASA

 

27 दिसंबर

  • 27 दिसंबर 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया है?- महामारी की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस
  • FIDE के नए अध्यक्ष कौन बने?- कमलेश गांधी
  • किस राज्य सरकार ने नदियों के सम्मान में नदी उत्सव शुरू किया है?- गुजरात
  • 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप किसने जीती है?- उत्तर प्रदेश
  • राजीव अहूजा को किस बैंक के एमडी एंड सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?- RBL बैंक
  • किसकी उपन्यास किंत्सुगी ने सुशीला देवी पुरस्कार 2021 जीता है?- अनुकृति उपाध्याय
  • विश्व संगीत तानसेन उत्सव का आयोजन कहां शुरू हुआ है?- मध्य प्रदेश
  • आयल इंडिया लिमिटेड ने कहा हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है?- असम

 

28 दिसंबर

  • किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?- विक्रम मिश्री
  • किस देश ने बिना NOC के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?- श्रीलंका
  • विजय हजारे ट्रॉफी 2021 किसने जीती है?- हिमाचल प्रदेश (उप विजेता तमिलनाडु)
  • किस देश ने भारत के पोल्ट्री के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया है?- UAE

 

29 दिसंबर

  • ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2021 किसने जीता ?- विरल देसाई
  • किस देश में इनमार्सेट-6 F1 संचार उपग्रह लांच किया है?- जापान
  • PETA इंडिया की 2021 पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?- आलिया भट्ट
  • AFSPA केंद्रीय सरकार ने किस राज्य से हटाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठन की है?- नागालैंड

 

30 दिसंबर

  • अटल इनोवेशन रैंकिंग 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है?- आईआईटी मद्रास
  • वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव कौन बने हैं?- सी पी गोयल
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबल मिशन लागू करने में कौन सा राज्य अव्वल रहा है?- तेलंगाना

 

31 दिसंबर

  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021 किस हवाई अड्डे को मिला है?- हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • किस देश में भारी वाहन रॉकेट अंगारा-A5 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?- रूस
  • कहां सुनाई इकोटूरिज्म जोन का उद्घाटन किया गया है?- उत्तराखंड
  • किस राज्य ने 100% आबादी को कबीर की पहली दोष लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?- तेलंगाना
  • आमिर सुबहानी को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?- बिहार
  • किसे ऑर्डर ऑफ कनाडा से सम्मानित किया गया है?- डॉ वैकुंटम अय्यर लक्ष्मण, नवजीत सिंह ढिल्लों तथा डॉ प्रदीप मर्चेंट
  • किसी वर्ल्ड सीईओ विनर ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?- किशोर कुमार येदम
  • किस देश के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- दक्षिण अफ्रीका

 

Leave a Comment